IND vs AUS: वाशिंगटन सुंदर के तूफान में उड़ा ऑस्ट्रेलिया, 5 विकेट से जीता मैच, बराबरी पर पहुंची सीरीज
IND vs AUS 3rd T20: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया ने तीसरे टी20 मैच में धमाकेदार जीत हासिल कर ली है. मैच में टीम इंडिया के लिए वाशिंगटन सुंदर जीत के हीरो रहे और उन्होंने होबार्ट में कमाल की बल्लेबाजी की. इस मैच में जीत हासिल करने के साथ ही टीम इंडिया से 5 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी कर ली है.
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होबार्ट में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज कर ली है. भारत की इस जीत के साथ ही 5 मैचों की टी20 सीरीज 3 मैचों के बाद 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है. टीम इंडिया इस मैच में 3 बड़े बदलावों के साथ उतरी थी. मैच में टीम के लिए गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह हीरो बने तो वहीं बल्ले से वाशिंगटन सुंदर का तूफान देखने को मिला. सीरीज में टीम इंडिया के लिए ये पहली जीत है. कैसा रहा मैच का लेखा जोखा आइए जानते हैं.
Game. Set. Done ✅
Washington Sundar (49*) and Jitesh Sharma (22*) guide #TeamIndia to a 5-wicket victory in Hobart. 🙌
Scorecard ▶https://t.co/X5xeZ0LEfC #AUSvIND | @Sundarwashi5 | @jiteshsharma_ pic.twitter.com/gRXlryFeEE---Advertisement---— BCCI (@BCCI) November 2, 2025
सुंदर ने होबार्ट में की धमाकेदार बल्लेबाजी
दूसरे टी20 में हार के बाद इस मैच में टीम इंडिया 3 बड़े बदलाव के साथ उतरी थी. इसका फायदा साफ तौर पर होता हुआ नजर आया. भारत के लिए टारगेट का पीछा करते हुए इस मैच में वाशिंगटन सुंदर ने कमाल की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसके दम पर टीम इंडिया ने बिना किसी परेशानी के जीत हासिल की. सुंदर ने 213 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 4 गगनचुंबी छक्के भी जड़े.
जीत के साथ बराबरी पर पहुंची सीरीज
होबार्ट में जीत के बाद टीम इंडिया ने सीरीज के बारबारी पर लाकर खड़ा कर दिया है. इस मैच में टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस की आतिशी बल्लेबाजी के दम पर 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए. भारत के लिए इस मैच में वापसी कर रहे अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए.
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को अभिषेक शर्मा ने तूफानी शुरुआत दिलाई. उन्होंने 16 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली. इसके बाद टीम इंडिया की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आई लेकिन वाशिंगटन सुंदर की पारी ने मुकाबले को एकतरफा कर दिया. भारत ने 18.3 ओवरों में ही जीत हासिल करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है.