IND vs AUS Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम पूरे मैच में कंगारुओं पर हावी नजर आई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 264 रन पर ऑलआउट हो गई. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, खासकर वरुण चक्रवर्ती ने आते ही अपना असर दिखाया. उन्होंने ट्रेविस हेड को अपने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर पवेलियन भेज दिया.
रन चेज में एक बार फिर विराट कोहली ने अपनी क्लास दिखाई और उन्होंने 98 गेंदों में 84 रन की बेहतरीन पारी खेली. दूसरे छोर से श्रेयस अय्यर ने 45 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया. कोहली के आउट होते ही मुकाबला रोमांचक हो गया, लेकिन हार्दिक पांड्या ने 24 गेंदों में 28 रन ठोककर भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया. आखिरी ओवरों में केएल राहुल ने 34 गेंदों में 42 रन की तेज पारी खेली और छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. आइए जानते हैं भारत की इस जीत के 5 हीरो के बारे में.