IND vs AUS: टीम इंडिया को पर्थ में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. शुभमन गिल की कप्तानी में ये टीम इंडिया का पहला वनडे मुकाबला था, जिसमें खराब बल्लेबाजी का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से एक नहीं बल्कि 5 बड़ी गलतियां हुई जिनके कारण हार मिली है.
विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला इस मैच में शांत रहना टीम इंडिया की नाकामी की बड़ी वजह बनकर सामने आ रहा है. कोहली शून्य तो वहीं रोहित केवल 8 रन ही बना पाए. इसके अलावा हर्षित राणा का टीम में शामिल होना भी कई सवाल खड़े कर रहा है. ऑलराउंडर के तौर पर उनको टीम में शामिल किया जाता है लेकिन एक भी अभी तक वो रन बनाते नहीं दिखे हैं. इसके अलावा एक सवाल ये भी है कि कुलदीप यादव जैसे विकेट टेकर गेंदबाज को प्लेइंग 11 में क्यों शामिल नहीं किया गया है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…