IND vs AUS: हेजलवुड के बाद एक और ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी टी20 सीरीज से बाहर, सामने आई चौंकाने वाली वजह
IND vs AUS: भारत के टी20 सीरीज खेल रही ऑस्ट्रेलिया को एक और बड़ा झटका लगा है. टीम का स्टार तूफानी बल्लेबाज आगामी 2 मैचों से बाहर हो गया है. इस खिलाड़ी के बाहर होने से टीम इंडिया के गेंदबाज राहत की सांस लेंगे. इसके पीछे का कारण क्या है आइए आपको भी बताते हैं.
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के 2 आखिरी मुकाबले बचे हुए हैं. 3 मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और आगामी मुकाबले रोमांचक होने की उम्मीद है. इसी बीच चौथे टी20 मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक और झटका लगा है. जोश हेजलवुड के बाद एक अब एक तूफानी बल्लेबाज टीम से बाहर हो गया है. ये बल्लेबाज ज्यादातर बड़े मौकों पर टीम इंडिया के लिए परेशानी का कारण बनता है. अब ये खिलाड़ी सीरीज से बाहर क्यों हुआ है जानकर आप हैरान हो जाएंगे.
Travis Head may withdraw from final two T20 international matches v India as preparation for the Ashes ramps uphttps://t.co/Hq7nOJ9jXv pic.twitter.com/uVwPn2XwoF
---Advertisement---— Daniel Cherny (@DanielCherny) November 1, 2025
हेड ने किया सीरीज से बाहर होने के फैसला
ऑस्ट्रेलिया के ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने खुद को भारत के खिलाफ बचे हुए 2 टी20 मैचों से बाहर कर लिया है. हालांकि इस सीरीज में उन्होंने टीम इंडिया के गेंदबाजों को कुछ खास परेशान नहीं किया लेकिन अगर कोई दिन उनका होता है तो वो मैच को अकेले दम पर पलट देते हैं. हेड 21 नवंबर से शुरू हो रही एशेज के लिए स्क्वाड का हिस्सा होंगे तो ऐसे में उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट की तैयारी शुरू करने का फैसला किया है. वो साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए अगले हफ्ते शेफील्ड शील्ड में खेलते हुए नजर आएंगे.
ऑस्ट्रेलिया के लिए कौन करेगा ओपनिंग
ट्रेविस हेड के बाहर होने के बाद अब कप्तान मिचेल मार्श के साथ मैथ्यू शॉर्ट ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. भारत के खिलाफ हुई वनड सीरीज में शॉर्ट ने बल्ले से दम दिखाते हुए 3 मैचों में 112 रन बनाए थे. फिलहाल, उनका टी20 फॉर्म उतार चढ़ाव से भरा रहा है.
ट्रेविस हेड ने भी भारत के खिलाफ इस टी20 सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. उन्होंने सीरीज में खेली 2 पारियों में महज 34 रन बनाए हैं. होबार्ट के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को उनसे काफी उम्मीदें थी लेकिन वो केवल 6 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने.