---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs AUS: रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ ट्रेविस हेड का नाम, स्टीव स्मिथ को पछाड़ ऐसा करने वाले बने सबसे तेज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी ट्रेविस हेड ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है जो कि पहले स्टीव स्मिथ के नाम था. सभी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए वो ये कमाल करने वाले सबसे तेज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं.

Travis Head
Travis Head

ND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में इतिहास रच दिया है. इस मुकाबले में उन्होंने 25 गेंदों में 29 रनों की पारी खेलते ही रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. उन्होंने अपने वनडे करियर में 3 हजार रनों के आंकड़े को पार किया और ऐसा करते हुए उन्होंने मॉडर्न डे ग्रेट ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को एक मामले में पीछे छोड़ दिया है. 

सबसे तेज 3 हजार रन किए पूरे

ट्रेविस हेड इस मैच में 3 हजार रन पूरे करने वाले सबसे तेज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 76 पारियों में ये मुकाम हासिल किया तो वहीं इससे पहले ये रिकॉर्ड स्टीव स्मिथ के नाम था. उन्होंने 79 पारियों में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था. गेंदों के लिहाज से देखें तो वो ये मुकाम हासिल करने वाले चौथे सबसे तेज खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2839 गेंदों में ये उपलब्धि हासिल की है. गेंदों के मामले में सबसे तेज 3 हजार रन ग्लेन मैक्सवेल ने पूरे किए हैं. इस सीरीज में अभी तक हेड का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है. उन्होंने 3 मैचों की सीरीज में 21.67 की औसत से 65 रन ही बनाए हैं. 

---Advertisement---

वनडे में सबसे तेज 3 हजार रन बनाने वाले ऑस्ट्रलिया खिलाड़ी

खिलाड़ी का नाम पारियां
ट्रैविस हेड76 पारियां
स्टीव स्मिथ79 पारियां
माइकल बेवन80 पारियां
जॉर्ज बेली80 पारियां

टीम इंडिया के खिलाफ आग उगलता है बल्ला

टीम इंडिया के खिलाफ बड़े मुकाबलों में ट्रेविस हेड का बल्ला आग उगलता हुआ दिखता है. हालांकि इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 78 वनडे मैचों की 75 पारियां खेली हैं, जिसमें 43.79 की औसत से 2978 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- IND vs AUS: हार्दिक पांड्या के बाद अब ये ऑलराउंडर भी हुआ चोटिल, टी20I सीरीज से पहले बुरी फंसी टीम इंडिया 

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.