IND vs AUS Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवरों में 264 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में भारत ने 11 गेंद शेष रहते 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच में विराट कोहली ने 98 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 84 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने. वहीं, मोहम्मद शमी ने तीन, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए.
हालांकि, इस मैच के असल हीरो मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती रहे, जिन्होंने भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा माने जा रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड को 9वें ओवर में ही पवेलियन भेज दिया. आईसीसी इवेंट्स में भारतीय गेंदबाजों की धुनाई करने वाले हेड इस बार भी खतरनाक फॉर्म में नजर आ रहे थे. पहली ही गेंद पर जीवनदान मिलने के बाद उन्होंने 33 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 39 रन ठोक दिए. लेकिन तभी रोहित शर्मा ने अपनी मास्टरस्ट्रोक चाल चली और तुरुप का इक्का खेला, जिससे हेड का खेल वहीं खत्म हो गया. वरुण की शानदार गेंद पर हेड चकमा खा गए और शुभमन गिल ने उनका आसान कैच लपक लिया.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: इन 5 धुरंधरों के आगे कंगारुओं ने टेके घुटने, लगातार तीसरी बार फाइनल में टीम इंडिया