---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs AUS: एडिलेड में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले खिलाड़ी

Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका है. वह एक साथ 3 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

Virat Kohli
Virat Kohli

IND vs AUS, Virat Kohli Records: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. इस मैच में सबकी निगाहें एक बार फिर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर होंगी, जहां उनके पास एक नहीं बल्कि तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का शानदार मौका है. पहले वनडे में विराट बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे, तो अब वो दूसरे मैच में जरूर बड़ा स्कोर करना चाहेंगे. अगर कोहली इस मैच में एक शतक लगा देते हैं, वो एडिलेड के मैदान पर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित कर देंगे.

एडिलेड में विराट रचेंगे इतिहास

ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर विराट कोहली का बल्ला खूब चलता है. अगर कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में एक शतक लगाने में कामयाब होते हैं तो वह एडिलेड में वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल उनके नाम इस मैदान पर दो वनडे शतक हैं. इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर, मार्क वॉ और ग्रीम हिक भी 2-2 शतकों के साथ बराबरी पर हैं. अब एक और सेंचुरी से विराट सबको पीछे छोड़ देंगे.

---Advertisement---

एडिलेड में कोहली ने तीनों फॉर्मेट मिलाकर अब तक 5 इंटरनेशनल सेंचुरी जड़ चुके हैं. अगर एक और शतक लगाते हैं, तो वह किसी एक ऑस्ट्रेलियन मैदान पर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सेंचुरी लगाने वाले विदेशी खिलाड़ी बन जाएंगे. अभी वह इंग्लैंड के दिग्गज जैक हॉब्स के साथ बराबरी पर हैं, जिन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में 5 शतक जमाए थे.

ऐसा करने वाले बनेंगे पहले खिलाड़ी

इतना ही नहीं, अगर विराट इस मैच में 25 रन बना लेते हैं, तो एडिलेड ओवल में इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे. अब तक कोई भी विदेशी खिलाड़ी ये कारनामा नहीं कर सका है. फिलहाल कोहली के नाम 17 पारियों में 975 रन हैं. इस मैदान पर उनका बेस्ट स्कोर 141 रन है. इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा 940 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. यानी एडिलेड में कोहली के बल्ले से एक बड़ी पारी आई तो रिकॉर्ड्स की झड़ी लग जाएगी.

ये भी पढ़ें- क्रिकेटर से एक्टर बने Shreyas Iyer, इस हसीना के साथ जमकर लगाए ठुमके, वायरल हुआ VIDEO

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.