IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये विराट कोहली बनाएंगे महारिकॉर्ड, महज 54 रन बनाते ही छोड़ेंगे दिग्गज को पीछे
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दौरे पर विराट कोहली टीम इंडिया की जर्सी में लौट रहे हैं. पहले ही वनडे में उनके पास नया कीर्तिमान हासिल करने का मौका होगा. अगर वो 54 रन और बना लेते हैं तो एक दिग्गज को पीछे छोड़ देंगे. क्या है ये रिकॉर्ड आइए आपको भी बताते हैं.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया में विराट कोहली की वापसी हो रही है. आखिरी बार वो चैंपियंस ट्रॉफी में वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया की जर्सी में नजर आए थे. टी20 और टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद अब वो केवल वनडे फॉर्मेट में ही टीम का हिस्सा हैं. फैंस को बेसब्री से उनके भारतीय जर्सी में लौटने का इंतजार था जो कि 19 अक्टूबर को खत्म होने वाला है. विराट कोहली जिस मैच में खेले और बड़ा रिकॉर्ड न बनाए ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही वनडे मैच में उनके पास एक बड़ा कीर्तिमान हासिल करने का मौका होगा. इसके लिए उन्हें महज 54 रन बनाने होंगे.
VIRAT KOHLI AND ROHIT SHARMA ARE COMING BACK. pic.twitter.com/bWIYARzyRr
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 7, 2025
संगकारा को पीछे छोड़ने का मौका
विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उनके ऊपर महान सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के कुमार संगकारा ही हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में वो अगर 54 रन बना लेते हैं तो सबसे ज्यादा रनों के मामले में संगकारा को पीछे छोड़ देंगे.
कोहली के नाम अब तक खेले 302 वनडे मैचों में 14,181 रन दर्ज हैं तो वहीं संगाकारा ने अपने वनडे करियर में 404 मैच खेलते हुए 14,234 रन बनाए हैं. संगकारा को पीछे छोड़ते ही विराट दूसरे नंबर पर काबिज हो जाएंगे और उनके आगे बस सतिन तेंदुलकर का नाम होगा.
3 मैचों की होगी वनडे सीरीज
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर शुभमन गिल की कप्तानी में वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. बतौर वनडे कप्तान गिल के लिए ये पहली वनडे सीरीज होगी, जिसमें टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड दम दिखाएगी. सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को होगा. सीरीज का फुल शेड्यूल कुछ इस प्रकार होगा.
पहला वनडे – 19 अक्टूबर (पर्थ स्टेडियम)
दूसरा वनडे – 23 अक्टूबर (एडिलेड ओवल)
तीसरा वनडे – 25 अक्टूबर (एससीजी)
मैदान पर दिखेगी रोको की जोड़ी
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रोको जोड़ी उतरने वाली है, जसिको लेकर क्रिकेट जगत में उत्साह नजर आ रहा है. ये दोनों आखिरी बार टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में धमाल मचाते हुए नजर आए थे. विराट ने तो पाकिस्तान के खिलाफ यादगार शतक जड़ जीत भी दिलाई थी. ऑस्ट्रेलिया में भी टीम इंडिया को दोनों खिलाड़ियों से उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी.