IND vs AUS: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया का क्रउड काफी पसंद करता है. लोग उनका क्रिकेट देखना पसंद करते हैं और ये बात विराट कोहली भी अच्छे से जानते हैं. उन्होंने ये मुकाम एक लंबे अरसे के बाद बनाया है और वो भी अपने बल्ले के दमदार प्रदर्शन के दम पर. फिलहाल वो अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और शायद ये उनका आखिरी ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी साबित हो सकता है. ऐसे में उन्होंने अपने ताजा इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किए हैं.
उन्होंने बताया कि कैसे वो टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट के बाद अपने परिवार के साथ समय बिता पा रहे हैं और लंदन में उनके साथ रह रहे हैं. उन्होंने ये भी बताया के ऐसा कर के उन्हें काफी अच्छा लगा रहा है और वो ज्यादा तरोताजा महसूस कर रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने अपने करियर को लेकर भी बताया कि कैसे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के क्राउड को अपने पक्ष में किया.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें….