IND vs AUS: एडिलेड में आउट होने के बाद विराट कोहली के रिएक्शन ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें, रिटायरमेंट की खबरों की मिली हवा
IND vs AUS: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एडिलेड वनडे में भी बिना खाता खोले आउट हो गए. आउट होने के बाद उन्हें क्राउड की तरफ से स्टैंडिंग ओवेशन मिला और उन्होंने हाथ उठाकर इसे स्वीकार भी किया. सोशल मीडिया पर ये तेजी से वायरल हो रहा है और उनकी रिटायरमेंट को लेकर चर्चा चल रही है.
IND vs AUS: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एडिलेड वनडे में भी बिना खाता खोले ही आउट हो गए. वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब विराट कोहली लगातार 2 पारियों में एक रन भी नहीं बना पाए. इसी के साथ पर्थ में उनका ऑस्ट्रेलिया में वनडे खेलते हुए पहला डक आया था.
टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट लेने के बाद कोहली अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. ऐसे में अब जब वो एडिलेड में शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तो उन्होंने क्राउड को एक ऐसा रिएक्शन दिया, जिसे देखकर उनके फैंस की धड़कनें तेज हो गई है और ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
VIRAT KOHLI THANKING THE ADELAIDE CROWD. 🥺❤️ pic.twitter.com/cSFK2dN4tD
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 23, 2025
एडिलेड क्राउड से मिला स्टैंडिंग ओवेशन
विराट कोहली के लिए ये उनके करियर में आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा साबित हो सकता है, इस बात को वहां का क्राउड भी अच्छे से जानता है. ऐसे में विराट जब एडिलेड में आउट होकर वापस जा रहे थे तो क्राउड की तरफ से उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया. क्राउड की तरफ से मिले इस अभिवादन को उन्होंने स्वीकार भी किया और हाथ उठाकर सभी का धन्यवाद किया. ऐसे में सोशल मीडिया के ऊपर उनके इस रिएक्शन को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं.
वनडे से भी रिटायरमेंट लेंगे विराट कोहली?
अपने करियर के खराब दौर से गुजर रहे विराट कोहली क्या अब वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे? ये सवाल हर किसी के मन में खड़ा हो रहा है. विराट ने टेस्ट क्रिकेट में भी आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में ही खेला था और उस 5 मैच की सीरीज में भी उनका बल्ला खामोश ही रहा था. इसके बाद इंग्लैंड के दौरे से पहले उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. विराट को पास अभी भी फॉर्म में वापसी करने का मौका होगा जब वो सिडनी में आखिरी वनडे खेलने के लिए उतरेंगे.