क्या गौतम गंभीर बने रोहित शर्मा से कप्तानी छिनने की असली वजह? नई रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. हालांकि, रोहित शर्मा को कप्तानी पद से हटा दिया गया है और शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई है. वहीं, अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें रोहित से कप्तानी छिनने के पीछे गौतम गंभीर का हाथ बताया गया है.

Rohit Sharma Captaincy: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उन्हें कप्तानी पद से हटा दिया गया. रोहित की जगह शुभमन गिल को भारतीय वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है. टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके रोहित अब वनडे में भी टीम इंडिया की कप्तानी नहीं करेंगे.
रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब दिलाया था. लेकिन इसके अगली ही सीरीज में उनसे कप्तानी छीन ली गई. इस फैसले से हर कोई हैरान हैं और सबके मन में यही सवाल है कि आखिर क्यों ऐसा किया गया. इसी बीच एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें इस फैसले के पीछे टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर का बड़ा रोल बताया गया है.
गंभीर और अगरकर ने छिनी रोहित से कप्तानी?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा को कप्तानी पद से हटाने का फैसला टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने मिलकर लिया है. BCCI के एक सूत्र ने TOI से बातचीत में कहा कि, ये फैसला गंभीर और अगरकर ने मिलकर लिया है. विरोट कोहली और रोहित शर्मा के लिए दो साल बाद भी वैसा ही खेलना मुश्किल होगा, क्योंकि दोनों 40 साल की उम्र के करीब पहुंच जाएंगे.”
सूत्र ने आगे कहा, “वो नहीं चाहते थे कि रोहित या कोहली फॉर्म में नहीं हो और वो फंस जाए. इससे लीडरशिप ग्रुप में भी बवाल मचता. उन दोनों को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के सिलेक्शन से पहले रिटायरमेंट का फैसला एक अलग मसला है.”
𝙏𝙝𝙚 𝙍𝙤-𝙃𝙞𝙩 𝙀𝙛𝙛𝙚𝙘𝙩 🔥
— BCCI (@BCCI) October 4, 2025
Asia Cup 2023 🏆
ICC Champions Trophy 2025 🏆
A salute to the ODI Captaincy tenure of Rohit Sharma 🫡#TeamIndia | @ImRo45 pic.twitter.com/hdj8I3zrQT
रोहित से क्यों छीनी गई कप्तानी?
बीसीसीआई सूत्र ने आगे बताया कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की हार के बाद से भी गौतम गंभीर ने कड़े फैसले लेने शुरू कर दिए थे. उन्होंने कहा कि रोहित अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं और ऐसे में टीम इंडिया के कल्चर पर प्रभाव पड़ सकता था.
सूत्र ने कहा, “रोहित शर्मा के लेवल का खिलाड़ी लीडरशिप किरदार में हैं और इसका मतलब है कि ड्रेसिंग रूम में उनका तरीका चलेगा. हालांकि, वो सिर्फ वनडे खेल रहे हैं और इस प्रारूप को सबसे कम खेला जाता है. ऐसे में टीम के कल्चर पर प्रभाव पड़ता. गौतम गंभीर अपने काम के शुरुआती 6 महीनों में टेस्ट और वनडे में पीछे हट गए थे लेकिन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद उन्हें कड़े फैसले लेने पड़े.”
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.