कब और कहां होगा IND vs AUS चौथा टी20 मैच? जानें कैसा होगा पिच का मिजाज़
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला सीरीज के लिए निर्णायक साबित होगा. इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी उसके लिए सीरीज हार नामुमकिन हो जाएगी. ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच में जीत हासिल करना चाहेंगी. तो चलिए जानते हैं इस मैदान के बारे में...
IND vs AUS 4th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज रोमांचक मुकाम तक पहुंच चुकी है. 3 मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है. ऐसे में सीरीज का चौथा मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम साबित होगा. जो भी टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी वो सीधे तौर पर सीरीज में बढ़त हासिल कर लेगी और सीरीज हार का खतरा टल जाएगा. ऐसे में सबसे पहले फैंस के लिए ये जान लेना अहम होगा कि ये मैच कब खेला जाएगा और कहां खेला जाएगा. इस मैदान की पिच पर गेंदबाज अपना दम दिखा पाएंगे या फिर बल्लेबाजों का बोलबाला होगा.
India beat Australia by 5 wickets with 9 balls to spare. Highest T20I chase in Hobart.
My Man of the Match – Sundar
Hazlewood's replacement Sean Abbott gone for 3.3-0-56-0#AUSvIND#INDvAUS pic.twitter.com/cOB3JABkZb---Advertisement---— Abhijeet ♞ (@TheYorkerBall) November 2, 2025
IND vs AUS 4th T20 कब और कहां होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टी20 मुकाबला गोल्ड कोस्ट के बिल पिपेन ओवल मैदान पर होने जा रहा है. सीरीज में हुए बाकी सभी मैचों की तरह ही ये मैच भी शाम में शुरू होगा. हालांकि, भारतीय समय अनुसार इस मुकाबले का लाइव प्रसारण 1 बजकर 45 मिनट पर होगा और टॉस इससे आधे घंटे पहले किया जाएगा.
पिपेन ओवल मैदान में कैसा होगा पिच का मिजाज?
गोल्ड कोस्ट के बिल पिपेन ओवल मैदान पर आजतक कोई भी इंटरनेशनल टी20 मुकाबला नहीं खेला गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 नवंबर को इस मैदान पर पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा. इस मैदान पर तेज हवा चलती हैं जिससे तेज गेंदबाजों को खासा मदद मिलती है. पारी के शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजों को सावधानी बरतनी होगी. हालांकि, पिच के पुराने होने के बाद बल्लेबाज आतिशी पारियां खेल सकते हैं.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में होगा बदलाव
टीम इंडिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में जीत हासिल करते हुए सीरीज में बराबरी हासिल कर ली है. इस मैच में टीम इंडिया प्लेइंग 11 में बदलाव के साथ उतरी थी और बदले हुए खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में चौथे टी20 में टीम में बदलाव होता नजर नहीं आ रहा है.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह