IND vs AUS: सबसे ज्यादा टी20 विकेट, फिर भी हर बार क्यों गिरती है अर्शदीप सिंह पर गाज, खुद कोच ने हटाया राज से पर्दा
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले 2 मैचों में अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया, जिसके ऊपर कई सवाल खड़े हुए. टीम के सबसे सफल गेंदबाज अर्शदीप सिंह को लेकर टीम मैनेजमेंट की तरफ से ये फैसला क्यों लिया गया इस बात का खुलासा अब टीम के कोच ने खुद कर दिया है.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टी20 सीरीज के पहले 2 मैचों में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर कई बड़े सवाल खड़े हो रहा थे. मैनेजमेंट ने हर्षित राणा को प्लेइंग 11 में शामिल किया लेकिन टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बेंच पर बिठाया गया. अर्शदीप सिंह एक बेहद ही शानदार गेंदबाज हैं और शुरुआती ओवरों में उनकी विकेट लेने के काबिलियत उन्हें बाकी गेंदबाजों से जुदा करती है. इस बात को उन्होंने तीसरे टी20 मुकाबले में एक बार फिर से साबित किया. प्लेइंग 11 में उनकी जगह न बन पाने को लेकर टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने चुप्पी तोड़ दी है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
Instant impact! 🤩#ArshdeepSingh's first ball to #TravisHead and #TeamIndia have their first wicket. 🙌#AUSvIND 👉 1st ODI | LIVE NOW 👉 https://t.co/FkZ5L4CrRl pic.twitter.com/wk0iE6Rgjq
---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) October 19, 2025
मोर्ने मोर्केल ने अर्शदीप पर क्या कहा?
चौथे टी20 मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोर्ने मोर्केल ने अर्शदीप सिंह के प्लेइंग से बाहर होने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने आगामी विश्व कप का हवाला दिया. वो कहते हैं, “मुझे लगता है कि विश्व कप अब महज कुछ कदम ही दूर है. आप दो साल बाद बैठकर यह नहीं कहना चाहेंगे कि अगर हमने ऐसा किया होता या इस कॉम्बिनेशन को थोड़ा और समय दिया होता तो ये अच्छा होता.”
टी20 वर्ल्ड कप को लेकर वो आगे कहते हैं, “हम उन सभी से बस ये कहते हैं कि आप मेहनत करते रहिए और मौका मिलने का इंतजार करते रहिए. अब कुछ मैच ही रह गए हैं टी20 वर्ल्ड कप के लिए तो ऐसे में हमें ये देखना होगा कि खिलाड़ी किस सिचुएशन में कैसा रिएक्शन करते हैं. तो हम बस उसी मानसिकता के साथ खेल रहे हैं और मैच को जीतना चाहते हैं.”
अर्शदीप ने वापसी पर मचाया धमाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टी20 मैचों से बाहर रहने के बाद जब तीसरे मैच में खेलने का मौका मिला तो उन्होंने धमाल मचा दिया. अर्शदीप ने अपने पहले ही ओवर में ट्रेविस हेड का विकेट चटकाया. मैच में उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 35 रन खर्च किए थे और 3 अहम विकेट चटकाए थे. उनके इस मैच जिताऊ प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया था. फिलहाल, वो टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे करने वाले इकलौते गेंदबाज हैं.