---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs BAN: अभिषेक शर्मा ने तोड़ा रोहित शर्मा का महारिकॉर्ड, T20 एशिया कप में ऐसा करने वाले बने नंबर-1 बल्लेबाज

IND vs BAN: एशिया कप 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया के ओपनर अभिषेक शर्मा ने इतिहास रच दिया. अभिषेक टी20 एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

Abhishek Sharma
Abhishek Sharma

India vs Bangladesh, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के चौथे सुपर-4 मुकाबले में भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने हैं. दुबई में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इतिहास रच दिया है. बांग्लादेश के खिलाफ अभिषेक ने धीमी शुरुआत की, लेकिन फिर उन्होंने गेयर बदला और सिर्फ 25 गेंदों पर तूफानी अर्धशतक जड़ दिया.

अभिषेक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 37 गेंदों पर 75 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस पारी के दौरान अभिषेक ने एक साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों का महारिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने टी20 एशिया कप में एक नया कीर्तिमान रच दिया है.

---Advertisement---

अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास

बांग्लादेश के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जड़े. बांग्लादेश के खिलाफ अभिषेक ने जैसे ही पहला छक्का लगाया, उन्होंने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अभिषेक टी20 एशिया कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा था, जिन्होंने 9 मैचों में 12 छक्के लगाए थे, लेकिन अब अभिषेक उनके आगे निकल गए.

अभिषेक सिर्फ भारत ही नहीं, टी20 एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने सिर्फ 5 मैचों में 17 छक्के जड़ दिए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड रहमानुल्लाह गुरबाज के नाम था, जिन्होंने 8 मैचों में 15 छक्के लगाए थे.

---Advertisement---

T20 एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी

  • अभिषेक शर्मा (भारत) – 5 मैचों में 17 छक्के
  • रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान) – 8 मैचों में 15 छक्के
  • बाबर हयात (हांगकांग) – 8 मैचों में 14 छक्के
  • नजीबुल्लाह जादरान (अफगानिस्तान) – 8 मैचों में 13 छक्के
  • रोहित शर्मा (भारत) – 4 मैचों में 12 छक्के

विराट कोहली के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय

बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदारी के साथ अभिषेक शर्मा ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वह कोहली के बाद टी20 एशिया कप के एक संस्करण में 200 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए. इस मैच से पहले अभिषेक को टी20 एशिया कप में 200 रन पूरे करने के लिए 27 रनों की जरूरत थी और उन्होंने पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर छक्का लगाकर यह मुकाम हासिल कर लिया.

अभिषेक ने एशिया कप 2025 में खेले 5 मैचों में 206.67 के स्ट्राइक रेट से 248 रन ठोक चुके हैं. वहीं, कोहली ने एशिया कप 2022 में टीम इंडिया के लिए 5 मैचों में कुल 276 रन बनाए थे. टी20 एशिया कप के एक संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड मोहम्मद रिजवान के नाम है. रिजवान 2022 एशिया कप खेले 6 मैचों में 281 रन बनाए थे.

  • मोहम्मद रिजवान – 281 (2022)
  • विराट कोहली- 276 (2022)
  • अभिषेक शर्मा- 203* (2025)
  • विराट कोहली – 153 (2016)
  • सूर्यकुमार यादव – 139 (2022)

ये भी पढ़ें- IND vs WI: वेस्टइंडीज सीरीज से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, स्टार तेज गेंदबाज के सिर में लगी चोट

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.