---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs BAN: अभिषेक शर्मा ने तोड़ा गुरु युवराज सिंह का बड़ा रिकॉर्ड, खतरे में भारतीय कप्तान की ‘बादशाहत’

Abhishek Sharma: एशिया कप 2025 के चौथे सुपर-4 मुकाबले में भारतीय स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 25 गेंदों पर तूफानी अर्धशतक जड़ा. इसी के साथ अभिषेक ने अपने गुरु युवराज सिंह का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Abhishek Sharma-Yuvraj Singh
Abhishek Sharma-Yuvraj Singh

IND vs BAN, Abhishek Sharma Record: एशिया कप 2025 में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे टीम इंडिया के ओपनर अभिषेक शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में भी बल्ले से धमाल मचाया. अभिषेक ने बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 37 गेंदों पर 75 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 5 छक्के निकले. उन्होंने महज 25 गेंदों पर तूफानी अर्धशतक जड़ा. इसी के साथ उन्होंने अपने गुरु और दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.

अभिषेक शर्मा ने तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड

बांग्लादेश के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने 25 गेंदों पर 5 चौके और तीन छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया और इसी के साथ उन्होंने युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अभिषेक टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा बार 25 या उससे कम गेंदों में अर्धशतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

---Advertisement---

उन्होंने 5वीं बार यह कारनामा किया है. वह भारत के लिए टी20I में दो शतक भी लगा चुके हैं. वहीं, पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज ने अपने करियर में चार बार 25 या उससे कम गेंदों में अर्धशतक लगाने का कमाल किया था. यानी अब चेले अभिषेक अपने गुरु युवराज से आगे निकल गए हैं.

खतरे में रोहित-सूर्या का रिकॉर्ड

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा बार 25 या उससे कम गेंदों पर सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के नाम है. सूर्या अब तक 7 बार 25 या उससे कम गेंदों में अर्धशतक जड़े हैं. सूर्या के बाद दूसरे नंबर पर भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 6 बार ये कारनामा किया है. हालांकि, रोहित T20I से रिटायर हो चुके हैं.

वहीं, 25 साल के अभिषेक जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसे देखकर लग रहा है कि वह जल्द ही दो बार और ये कमाल करके दोनों भारतीय कप्तान को पीछे छोड़ देंगे और पहले स्थान पर काबिज हो सकते हैं.

T20I मैचों में भारत के लिए सर्वाधिक 25 या उससे कम गेंद में फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी

  • सूर्यकुमार यादव – 7
  • रोहित शर्मा – 6
  • अभिषेक शर्मा * – 5
  • युवराज सिंह – 4
  • केएल राहुल – 3

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: अभिषेक शर्मा ने तोड़ा रोहित शर्मा का महारिकॉर्ड, T20 एशिया कप में ऐसा करने वाले बने नंबर-1 बल्लेबाज

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.