IND vs BAN: सावधान रहना टीम इंडिया! उलटफेर करने में माहिर बांग्लादेश, जानें हेड-टू-हेड और संभावित प्लेइंग XI
India vs Bangladesh: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में बुधवार को भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी

India vs Bangladesh, Asia Cup 2025: भारत और बांग्लादेश की टीमें बुधवार, 24 सितंबर को एशिया कप 2025 के सुपर 4 के मुकाबले में एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमें अपने सुपर 4 के पहले मैच जीत चुकी हैं.
भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था, जबकि बांग्लादेश ने श्रीलंका को 4 विकेट से मात दी. अब दोनों टीमें सुपर 4 में एक और जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगी. ऐसे में यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है. मैच से पहले आइए जानते हैं हेड-टू-हेड में किसका पलड़ा भारी है.
भारत बनाम बांग्लादेश हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भारत का पलड़ा भारी है. 2009 से अब तक दोनों टीमें 17 बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें से 16 में भारत ने जीत हासिल की है. जबकि बांग्लादेश को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है. एशिया कप से पहले भारत और बांग्लादेश के बीच टी20I मैच पिछले साल हैदराबाद में हुआ था, जहां टीम इंडिया ने 133 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. आंकड़ों के हिसाब से इस मुकाबले में भी भारत की एकतरफा जीत की उम्मीद है.
- कुल मैच – 17
- भारत – 16
- बांग्लादेश – 1
भारत को रहना होगा सावधान
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया एशिया कप 2025 में खिताब की प्रबल दावेदार है और भारतीय टीम के सामने बांग्लादेशी टीम कहीं नहीं ठहरती. लेकिन टी20 क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है और बांग्लादेश के स्पिनर बेहतर प्रदर्शन करके पासा पलट भी सकते हैं. हालांकि, बल्लेबाजी में बांग्लादेश का भारत से कोई मुकाबला नहीं है. भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं और तेजी से रन बना रहे हैं.
IND vs BAN: दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग XI
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.
बांग्लादेश: सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान.