IND vs BAN: मुस्तफिजुर रहमान ने रचा इतिहास, शाकिब को पछाड़ बने बांग्लादेश के नंबर-1 T20I गेंदबाज
IND vs BAN: बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत के खिलाफ मैच में एक विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने शाकिब अल हसन का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है और बांग्लादेश के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं.

IND vs BAN, Mustafizur Rahman: दुबई में भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2025 का चौथा सुपर-4 का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वह टी20I क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गए हैं. इसी के साथ मुस्तफिजुर ने धाकड़ ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है और बांग्लादेश के नंबर-1 टी20I गेंदबाज बन गए हैं.
मुस्तफिजुर रहमान बने बांग्लादेश के नंबर-1 T20I गेंदबाज
एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में मुस्तफिजुर रहमान ने भारत के खिलाफ मैच में चार ओवर में 33 रन देकर एक विकेट हासिल किया. मुस्तफिजुर ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के रूप में अपना 150वां विकेट हासिल किया. 2015 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले मुस्तफिजुर ने 118 टी20I मैचों की 117 पारियों में 150 विकेट पूरे किए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 बार पांच विकेट हॉल भी लिया है.
इसी के साथ मुस्तफिजुर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ा दिया है. शाकिब ने टी20I में 149 विकेट चटकाए थे.
बांग्लादेश के लिए T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- मुस्तफिजुर रहमान – 150
- शाकिब अल हसन – 149
- तस्कीन अहमद – 99
- मेहदी हसन – 61
- शोरगुल इस्लाम – 58
ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज
मुस्तफिजुर रहमान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. T20I में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के कप्तान और स्टार लेग स्पिनर राशिद खान के नाम दर्ज है. उन्होंने 103 मैचों में 173 विकेट चटाकए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के टिम साउथी (164) और ईश सोढ़ी 150 विकेट के साथ चौथे गेंदबाज हैं.
भारत ने दिया 169 रनों का टारगेट
मैच की बात करें तो, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 168 रनों का स्कोर खड़ा किया. भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली. वहीं, शुभमन गिल ने 19 गेंदों पर 29 रन बनाए. दोनों ने साथ मिलकर 77 रन की साझेदारी की. इसके बाद शिवम दुबे (2) और सूर्यकुमार यादव (5) जल्दी आउट हो गए. वहीं, हार्दिक ने 29 गेंदों में 38 रन बनाते हुए टीम का स्कोर 168/6 के स्कोर तक पहुंचाया. वहीं, बांग्लादेश की ओर से रिशाद हुसैन सर्वाधिक 2 विकेट लिए.