---Advertisement---

 
क्रिकेट

साल 2025 में अब सिर्फ 6 मैच ही खेलेंगे सुपरस्टार विराट-रोहित! नोट कर लीजिए तारीख  

IND vs BAN: अगस्त में विराट कोहली और रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए नजर आने वाले थे, लेकिन वो सीरीज ही फिलहाल रद्द हो गई है। जिसके कारण ही अब दोनों दिग्गजों के फैंस को बड़ा झटका लगा है। साल 2025 में अब रोहित और विराट सिर्फ 6 मैच ही खेलने वाले हैं। जिसकी तारीख भी अब सामने आ गई है।

Rohit Sharma and Virat Kohli
Rohit Sharma and Virat Kohli

IND vs BAN: टी20आई और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने आखिरी बार 8 मार्च को इंटरनेशनल क्रिकेट का मुकाबला खेला था। उसके बाद से ही फैंस इन दोनों को भारतीय जर्सी में देखने को इंतजार कर रहे हैं। अगस्त में दोनों खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए नजर आने वाले थे, लेकिन वो सीरीज ही फिलहाल रद्द हो गई है। जिसके कारण ही अब दोनों दिग्गजों के फैंस को बड़ा झटका लगा है। साल 2025 में अब रोहित और विराट सिर्फ 6 मैच ही खेलने वाले हैं। जिसकी तारीख भी अब सामने आ गई है।

विराट-रोहित के फैंस का लंबा हुआ इंतजार

भारत सरकार के परमीशन देने में देरी के वजह से टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा फिलहाल रद्द हो गया है। जिसके कारण ही विराट कोहली और रोहित शर्मा अब 17 अगस्त को दोबारा मैदान पर नहीं नजर आएंगे। दोनों खिलाड़ी अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे। 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया अपना अगला वनडे मुकाबला खेलेगी। टीम इंडिया को अब साल 2025 में सिर्फ 6 वनडे मैच ही खेलने हैं। जिसमें 3 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी ही सरजमीं पर खेलना है। वहीं बाकी के 3 भारतीय सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। आईपीएल 2025 के बाद से ही दोनों खिलाड़ी फिलहाल मैदान से गायब हैं। दोनों दिग्गज फिलहाल अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। 

वनडे विश्व कप 2027 तक खेलने का है लक्ष्य 

रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही वनडे विश्व कप 2027 तक खेलना चाहते हैं। ऐसे में उन्हें इन दोनों सीरीज में बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन करना होगा। अगर किंग और हिटमैन का बल्ला आने वाली इन 2 सीरीज में नहीं चलता है, तो फिर इस फॉर्मेट में भी युवा खिलाड़ियों पर निवेश बढ़ जाएगा। जिसके कारण दोनों को टीम से बाहर भी किया जा सकता है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दोनों ही खिलाड़ियों ने बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन किया था। 

---Advertisement---

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत 

पहला वनडे- 19 अक्टूबर- पर्थ  

दूसरा वनडे- 23 अक्टूबर- एडिलेड 

तीसरा वनडे- 25 अक्टूबर- सिडनी 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: खत्म हुआ 18 सालों का इंतजार, शुभमन गिल की टीम ने इंग्लिश सरजमीं पर किया बड़ा कारनामा 

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत 

पहला वनडे- 30 नवंबर- रांची 

दूसरा वनडे- 3 दिसंबर- रायपुर 

तीसरा वनडे- 6 दिसंबर- विजाग 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल का जल्द हो सकता है प्रमोशन, विराट के बाद अब रोहित को कर सकते हैं रिप्लेस! 

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.