IND vs ENG 1st ODI: इंग्लैंड की टीम टी20 के बाद वनडे फॉर्मेट में भी फुस्स साबित हुई. जिसके कारण ही टीम इंडिया ने वनडे मैच को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया. मुकाबले में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई, जिसके बाद भी कप्तान रोहित शर्मा टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं है. जिसके बारें में उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में भी बोला है.
कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर ने इस मैच में नंबर 5 पर अक्षर पटेल को बल्लेबाजी करने के लिए भेज दिया. जिसको लेकर सभी ने बड़ी हैरानी जताई. अब कप्तान रोहित शर्मा ने इसके बारें में भी जीत दर्ज करने के बाद खुलकर राय रखी है.
A solid win in the bag for #TeamIndia! 💪 💪
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
They beat England by 4⃣ wickets in Nagpur & take 1-0 lead in the ODI series! 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/lWBc7oPRcd#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/lJkHoih56n
इस बात को लेकर खुश नहीं हैं कप्तान रोहित शर्मा
टीम इंडिया ने मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की है, लेकिन उसके बाद भी कप्तान रोहित शर्मा अभी तक पूरी तरह से खुश नहीं है. उन्होंने इस जीत में भी कमी निकालते हुए पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा कि “ कुछ ऐसा नहीं है. एक टीम के रूप में बस हम सही चीजें करना चाहते हैं. मैं चाहता हूं कि हर कोई सही बॉक्स टिक करे. चाहे बैटिंग हो या बॉलिंग सभी सही करें.हालांकि इस मैच में मुझे लगा कि हमने जो अंत में विकेट गंवाई, वो नहीं होना चाहिए था.”
हिटमैन ने बताया क्यों अक्षर को ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजा
ऑलरांउडर अक्षर पटेल को टीम ने ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजा. जिसके बारें में बात करते हुए कप्तान रोहित ने कहा कि “ मैं बहुत खुश हूं. हम सभी जानते थे कि हम लंबे समय के बाद इस फॉर्मेट में खेल रहे हैं. मुझे लगा कि शुरुआत से ही हमने उम्मीद के मुताबिक खेला. उन्होंने अच्छी शुरुआत की, लेकिन जिस तरह से हमने वापसी की वह शानदार था. हम बीच में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज को चाहते थे, बस इतनी सी बात है. हम जानते हैं कि वे गेंद को बाएं हाथ के बल्लेबाजों की तरफ घुमाएंगे, इसलिए हम बाएं हाथ के बल्लेबाज को चाहते थे. कोई खास बात नहीं गिल और अक्षर ने बीच में शानदार बल्लेबाजी की. कुल मिलाकर एक टीम के तौर पर मैं बस यही चाहता हूं कि हम एक टीम के तौर पर जितना संभव हो सके उतना सही चीजें करते रहें.”
ये भी पढें: IND vs ENG 1st ODI: बल्ले के साथ गेंद से भी फेल हुई जोस बटलर की सेना, टीम को भारी पड़ी बेन डकेत की गलती
Updated By