---Advertisement---

IND vs ENG: नागपुर वनडे मैच के 5 हीरो, जिन्होंने इंग्लैंड को किया पस्त, VIDEO

IND vs ENG: नागपुर वनडे मैच में टीम इंडिया के 5 खिलाड़ियों ने इंग्लैंड को पस्त कर दिया. इन खिलाड़ियों ने पूरे मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और भारत को 4 विकेट से जीत दिलाई. देखें वीडियो..

Edited By : Vikash Jha | Updated: Feb 7, 2025 01:30 IST
Share :

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. नागपुर वनडे में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में दमखम दिखाया और इंग्लिश टीम को शिकस्त दी. 87 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया.

विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इंग्लिश टीम ने अच्छी शुरुआत की. ओपनर फिल सॉल्ट (43) और बेन डकेट (42) ने पहले विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की. लेकिन इसके बाद हैरी ब्रूक खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. जो रूट (19) भी कुछ खास नहीं कर सके. इन चारों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद कप्तान जोस बटलर (52) और जैकब बेथल (51) ने अर्धशतकीय पारी खेली. पूरी टीम 47.4 ओवर में 248 रन पर ऑलआउट हो गई.

नागपुर में इंग्लैंड को किया पस्त

249 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान रोहित शर्मा (2) और यशस्वी जायसवाल (15) के जल्दी आउट हो जाने के बाद शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने भारतीय पारी को संभाला. अय्यर ने 59 रनों की बेहतरीन पारी खेली. वहीं शुभमन गिल ने 87 रन बनाए. वह शतक बनाने से चूक गए. अक्षर पटेल ने भी शानदार फिफ्टी जमाई. भारत ने 38.4 ओवर में इस मैच को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस मैच में भारत के जीत के नायक पांच खिलाड़ी रहे. इनमें तेज गेंदबाज हर्षित राणा, ऑलराउंड रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल शामिल हैं. इन पांचों खिलाड़ियों ने पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया. अब सीरीज का दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ‘मुझे लगा नई गेंद के साथ..’ शतक से चूकने के बाद बोले शुभमन गिल

HISTORY

Written By

Vikash Jha

Updated By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.