IND vs ENG 1st ODI: टी20 सीरीज में 4-1 से हारने वाली इंग्लैंड की टीम ने वनडे सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम को उस समय बड़ा झटका लगा जब विराट कोहली इंजरी के कारण नहीं खेले. इंग्लैंड की टीम के लिए जैकब बेथेल और कप्तान जोस बटलर ने रन बनाया, लेकिन वो काफी साबित नहीं हुआ. जिसके कारण उनकी टीम मात्र 248 रनों पर सिमट गई.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने रन बनाए. जिसके कारण ही टीम इंडिया ने पहला वनडे मैच 4 विकेट से जीत लिया. इंग्लैंड की टीम को सलामी बल्लेबाज बेन डकेत की गलती बहुत ज्यादा भारी पड़ गई.
Axar Patel departs but not before he scored a solid fifty in the chase!
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
Follow The Match ▶️ https://t.co/lWBc7oPRcd#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/FraW7ugxIP
बुरी तरह फेल रही इंग्लैंड की बल्लेबाजी
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने मात्र 26 गेंदो में ही 43 रन बना डाले. दूसरे सलामी बल्लेबाज बेन डकेत ने भी 32 रन बनाए. हैरी ब्रूक जहां अपना खाता नहीं खोल सके तो वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने सिर्फ 5 रन ही बनाए. कप्तान जोस बटलर ने 52 रन तो वहीं जैकब बेथेल ने भी 51 रन बनाए.
स्टार बल्लेबाज जो रुट ने सिर्फ 19 रन ही जोड़े. अंत में जोफ्रा आर्चर ने नाबाद 21 रन बनाए. जिसके कारण ही इंग्लैंड की टीम 248 रन बनाने में सफल रही. टीम इंडिया के लिए हर्षित राणा और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट हासिल किए. जबकि अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया.
Picked 🆙
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
..and DISPATCHED Twice 💥💥
Shreyas Iyer gets going in the chase in some style 👌👌
Follow The Match ▶️ https://t.co/lWBc7oPRcd#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @ShreyasIyer15 pic.twitter.com/eGsvGSZVSN
टीम इंडिया ने सीरीज में बनाई बढ़त
भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दूसरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी फेल हो गए और सिर्फ 15 रन बनाकर ही आउट हो गए. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे शुभमन गिल ने 87 रन बना डाले. श्रेयस अय्यर ने 59 रन बनाए तो वहीं अक्षर पटेल ने भी 52 रनों का अहम योगदान दिया. जिसके कारण ही टीम इंडिया ने मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और जैकब बेथेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. आदिल रशीद और साकिब महमूद ने 2-2 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 1st ODI: जिनसे पूरी दुनिया परेशान, उनके लिए जडेजा हैं सबसे बड़े ‘दुश्मन’, आंकड़े देख झूम उठेंगे फैंस
बेन डकेत की गलती इंग्लैंड टीम को पड़ी भारी
टी20 सीरीज के बाद अब इंग्लैंड को वनडे में भी बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है. जिसमें सबसे बड़ी गलती बेन डकेत की रही है. जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी कर रहे फिल सॉल्ट को रन आउट करा दिया था. इस गलती के कारण इंग्लैंड की टीम 350 रन बनाने के बजाय 248 रन ही बना सकी.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 1st ODI: रोहित का फिर नहीं चला जादू, इस गेंदबाज ने किया शिकार, देखें VIDEO