IND vs ENG 1st ODI Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी गुरुवार (6 फरवरी) को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. टी20 सीरीज में 4-1 से शानदार जीत दर्ज करने के बाद अब टीम इंडिया की नजरें वनडे सीरीज में इंग्लिश टीम का सूपड़ा साफ करने पर होगी.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए अपनी तैयारियों को मजबूत करने का अहम मौका है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम जीत के साथ इस सीरीज का आगाज करना चाहेगी. आइए जानते हैं आप इस मुकाबले का लाइव एक्शन कब और कहां फ्री में देख सकते हैं.
IND vs ENG 1st ODI: कितने बजे शुरू होगा?
भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. जबकि टॉस आधे घंटे पहले यानी एक बजे होगा.
IND vs ENG 1st ODI: टीवी पर कैसे देखें लाइव?
भारत बनाम इंग्लैंड पहला वनडे का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल्स पर इस मुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं.
IND vs ENG 1st ODI: कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत बनाम इंग्लैंड पहले वनडे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी. फैंस फ्री में डिज्नी+ हॉटस्टार की वेबसाइट या ऐप पर इसका आनंद ले सकते हैं.
IND vs ENG: हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 107 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से भारतीय टीम ने 58 जीते हैं जबकि इंग्लैंड ने 44 जीते हैं. वहीं 2 मैच टाई रहे और तीन मैच बिना परिणाम के समाप्त हुए हैं.
IND vs ENG 1st ODI: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा.
इंग्लैंड: हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जो रूट, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिलिप साल्ट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: कप्तान रोहित शर्मा ने बताया ऋषभ पंत और केएल राहुल में से किसे मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका!