IND vs ENG 1st ODI: जिस बात का सभी को डर था वही हुआ. रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरे और एक बार फिर फ्लॉप रहे. उन्होंने 7 गेंदों पर महज 2 रन बनाए. आउट होने के बाद वो हताश-निराश होकर पवेलियन लौटे. लौटे वक्त उनकी चाल बता रही थी कि वो कितने निराश हैं, हों भी क्यों ना. पिछले 1 साल से वो रनों के लिए तरस रहे हैं. टी20 विश्व कप 2024 के बाद से मानो उनके बल्ले को जंग सी लग गई है. नागपुर वनडे में उन्हें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद ने गुड लेंथ वाली इनस्विंग बॉल पर फंसाया.
मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 248 रन बोर्ड पर लगाए हैं. जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया को शुरुआत में 2 बड़े झटके लगे. पहले यशस्वी जायसवाल 22 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 15 रन बनाकर आउट हुए, फिर कप्तान रोहित चलते बने. इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और साकिब महमूद ने विकेट चटकाए. रोहित जिस गेंद पर आउट हुए वो गुड लेंथ इनस्विंगर थी, जो हवा में लहराते हुए आई और लीडिंग एज लेकर लियाम लिविंगस्टोन के हाथों में चली गई. उन्होंने आसान कैच लपका.
ऑस्ट्रेलिया में हुई फजीहत, फिर भी नहीं सुधरा फॉर्म
दरअसल, रोहित शर्मा खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. टी20 विश्व कप 2024 में उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को खिताब दिलाया था, इसके बाद से ही रोहित बुरे दौर से गुजर रहे हैं. बॉर्डर गावस्कर सीरीज की 5 पारियों में महज 31 रन बनाए थे, इसके बाद वो रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे,लेकिन कुछ खास नहीं कर सके. जम्मू-कश्मीर के खिलाफ दोनों पारियों में 28 और 3 रन किए थे. सभी को उम्मीद थी कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्लैंड के खिलाफ फॉर्म में लौट आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. नागपुर में वो महज 2 रन बनाकर आउट हो गए.
Rohit Sharma's lean run continues. #INDvENG pic.twitter.com/cFh2bEQXL7
---Advertisement---— Cricbuzz (@cricbuzz) February 6, 2025
पिछली 16 पारियों में हैरान करने वाले आंकड़े
रोहित शर्मा पिछले 1 साल से संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने 2024-25 के सीजन में अब तक 16 पारियों में सिर्फ 166 रन बनाए हैं. उनका औसत महज 10.37 का रहा है. यह आंकड़े उनके कद के हिसाब से बेहद खराब हैं, क्योंकि टीम इंडिया का यह स्टार विश्व क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बना चुका है. रोहित वनडे में सबसे ज्यादा 3 डबल सेंचुरी जमाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.
Rohit Sharma dismissed for 2 runs. pic.twitter.com/kCQsHjawDs
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 6, 2025
पिछले 4 वनडे में रोहित शर्मा प्रदर्शन कैसा रहा?
रोहित ने 2024 से लेकर 6 फरवरी 2025 तक कुल 4 वनडे खेले, जिनमें तीन श्रीलंका के खिलाफ थे. पहले में 47, दूसरे में 64 और तीसरे मैच में उन्होंने 35 रन बनाए थे, अब इंग्लैंड के खिलाफ वो नागपुर में 2 रन बनाकर आउट हुए हैं. फैंस को उम्मीद है कि रोहित अगले मैच में बढ़िया पारी खेलना चाहेंगे.
Rohit Sharma could have easily scored 100 today & easily won match for India, but he wanted to give opportunity to youngsters (Gill & Iyer) to bat in high pressure run match. So, he got out intentionally.
— ICC Asia Cricket (@ICCAsiaCricket) February 6, 2025
That's selfless Captain for you🫡 😍#RohitSharma pic.twitter.com/xiajGzPytS
रोहित शर्मा के सामने बड़ी चुनौती
रोहित शर्मा के सामने सबसे बड़ी चुनौती फॉर्म में वापसी करना है, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शिरकत करना है. रोहित के कंधों पर कप्तानी के भार के साथ ओपनिंग में तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी भी है. अगर रोहित का यही फॉर्म रहा तो टीम इंडिया का चैंपियन बनने का सपना टूट सकता है. गौर करने वाली बात ये भी है कि रोहित शर्मा अपने करियर के आखिरी पड़ाव में है. इसलिए वो उसे एक खिताब के साथ खत्म करना चाहेंगे.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत (प्लेइंग इलेवन)- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन)- बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद