---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG: Ravindra Jadeja ने 3 विकेट लेकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

IND vs ENG 1st ODI, Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. जडेजा ने इस टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में कमाल कर दिखाया है. अगर उनका यही फॉर्म जारी रहा तो वो टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं.

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

IND vs ENG 1st ODI, Ravindra Jadeja: भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में वनडे सीरीज का पहला मुकालबा चल रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. वो भारत के लिए 600 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले बाएं हाथ के पहले गेंदबाज बने हैं. उनसे पहले कोई भी बॉलर ये कमाल नहीं कर पाया था. जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ 9 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट निकाले. भारत ने इंग्लिश टीम को 50 ओवरों में 248 रनों पर समेट दिया है. टीम इंडिया को यह मैच जीतने के लिए 249 रन बनाने होंगे.

भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज

  • 600- रवींद्र जडेजा (411 पारी)
  • 597- जहीर खान (373 पारी)
  • 301- इरफान पठान (195 पारी)

इंग्लैंड के खिलाफ हिट हैं जडेजा

रवींद्र जडेजा जब-जब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में उतरे उनका जादू दिखा. यही वजह है कि वो भारत और इंग्लैंड के बीच हुए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में नंबर 1 पर काबिज हैं. वो अब तक 41 शिकार कर चुके हैं. दूसरे नंबर पर जेम्स एंडरसन हैं, जिन्होंने 40 शिकार किए थे. अब वो संन्यास ले चुके हैं.

---Advertisement---

IND vs ENG ODI में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर

  • 41-रवींद्र जडेजा
  • 40-जेम्स एंडरसन
  • 37- एंड्रयू फ़्लिंटॉफ़
  • 36- हरभजन सिंह
  • 35- जवागल श्रीनाथ/आर अश्विन

रवींद्र जडेजा का क्रिकेट करियर कैसा रहा?

रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के स्टार स्पिनर्स में शामिल हैं, उनके पास बल्ले से जलवा दिखाने की जबरदस्त क्षमता है. ये स्टार ऑलराउंडर अब तक अपने करियर में 198 मैच खेल चुके है, जिसकी 132 पारियों में उनके नाम 223 विकेट हैं. 33 रन देकर 5 विकेट लेकर उनका बेस्ट प्रदर्शन है.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 1st ODI: हर्षित राणा को 1 ओवर में पड़े इतने रन, बन गया शर्मनाक रिकॉर्ड 

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.