---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs ENG 1st ODI: जिनसे पूरी दुनिया परेशान, उनके लिए जडेजा हैं सबसे बड़े ‘दुश्मन’, आंकड़े देख झूम उठेंगे फैंस

IND vs ENG 1st ODI: भारतीय टीम के दिग्गज ऑलरांउडर रविंद्र जडेजा अब करियर के उस स्टेज पर पहुंच गए हैं, जहां पर वो जब भी मैदान पर उतरते हैं, तो कोई ना कोई रिकॉर्ड जरुर बनाते हैं. नागपुर वनडे में भी जडेजा का जलवा देखने को मिला.

IND vs ENG 1st ODI ravindra jadeja hit against fab four players, impressive record
IND vs ENG 1st ODI ravindra jadeja hit against fab four players, impressive record

IND vs ENG 1st ODI: भारतीय टीम के दिग्गज ऑलरांउडर रविंद्र जडेजा अब करियर के उस स्टेज पर पहुंच गए हैं, जहां पर वो जब भी मैदान पर उतरते हैं, तो कोई ना कोई रिकॉर्ड जरुर बनाते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे मैच में भी जडेजा का जलवा देखने को मिला. इस स्टार भारतीय ऑलरांउडर की गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज भी बुरी तरह से फेल हो गए. 

जडेजा ने नागपुर के मैदान पर रिकॉर्ड्स की बारिश ही कर दी. टीम इंडिया का ये अनुभवी खिलाड़ी फैब 4 के बल्लेबाजों के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने के लिए जाना जाता है. इन बल्लेबाजों के आगे स्टार रविंद्र जडेजा का रिकॉर्ड बेहद शानदार है.   

---Advertisement---

जो रुट के खिलाफ हिट हैं रविंद्र जडेजा 

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच नें रविंद्र जडेजा ने स्टार बल्लेबाज जो रुट को पवेलियन भेजकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने अपने करियर में रुट को 39 पारियों में कुल 12 बार पवेलियन भेजा है. रुट के अलावा जडेजा ने स्टीव स्मिथ को भी 41 पारियों में 11 बार आउट किया है. इन दोनों स्टार बल्लेबाजों के अलावा जडेजा ने एंजलो मैथ्यूज को 30 मैच में 10 बार तो वहीं पैट कमिंस को 26 मैच में 9 बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है. इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान जोस बटलर को भी जडेजा 31 मैच में 8 बार आउट कर चुके हैं. 

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: Ravindra Jadeja ने 3 विकेट लेकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

रविंद्र जडेजा ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी  

इस मुकाबले में ही 3 विकेट हासिल करते ही रविंद्र जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे कर लिए. जडेजा पहले बांए हाथ के भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने 600 हासिल किए हैं. जडेजा ने यह कारनामा 411 पारियों में पूरा किया है. दिग्गज जहीर खान ने 373 पारियों में 597 विकेट हासिल किया था. इसके अलावा इरफान पठान ने 195 पारियों में 301 विकेट झटके हैं.

स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा पहले स्पिनर बने हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट लेने के साथ ही साथ 6 हजार रन भी बनाए हैं. नागपुर वनडे मैच में जडेजा ने 9 ओवर डाले, जिसमें 1 मेडन ओवर भी शामिल था. जडेजा ने इस दौरान मात्र 26 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. ऐसे में उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 2.90 की रही, जोकि वनडे मुकाबले के हिसाब से बेहद शानदार है. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 1st ODI: हर्षित राणा को 1 ओवर में पड़े इतने रन, बन गया शर्मनाक रिकॉर्ड 

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Mitchell Starc
क्रिकेट

‘…ये केवल टीम इंडिया ही कर सकती है’, मिचेल स्टार्क ने बताई क्रिकेट जगत को भारत की ताकत

भारत में क्रिकेट को लेकर लोगों में प्यार जग जाहिर है. टीम इंडिया में खेलने के लिए कई शानदार खिलाड़ी लाइन में लगे हुए अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं. इस बात को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भी माना और टीम की तारीफ करते हुए बड़ी बात कही है. पढ़ें पूरी खबर

View All Shorts