IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 विकेट से शानदार जीत हासिल की है. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की तरफ से शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और अक्षर पटेल ने अर्धशतक जड़े. टीम इंडिया ने पारी की शुरुआत करते हुए पहले दो विकेट केवल 19 रन पर ही गंवा दिए थे. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज करते हुए इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया. मैच जीतने के बाद उन्होंने एक बड़ा ही चौंकाने वाला खुलासा किया है जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
पहले वनडे से बाहर थे अय्यर?
श्रेयस अय्यर ने बताया कि पहले वनडे मैच उनकी जगह नहीं बन रही थी लेकिन कोहली के इंजर्ड होने के बाद उनको खेलने का मौका मिला. मैच के बाद अय्यर ने कहा, “मैं पहले वनडे में खेलने वाला नहीं था, लेकिन दुर्भाग्य से विराट कोहली के चोटिल हो गए और मुझे प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. हालांकि, मैंने पहले से ही खुद को इस मौके के लिए तैयार रखा था, क्योंकि मुझे पता था कि कभी भी मुझे खेलने का मौका मिल सकता है.”
Shreyas Iyer said, "I wasn't supposed to play today. Virat Kohli unfortunately got injured, I got the opportunity". pic.twitter.com/0qclUE42qO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 6, 2025
अय्यर का शानदार प्रदर्शन
पहले वनडे में मिले मौके को श्रेयस अय्यर ने पूरी तरह से इस्तेमाल किया. इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ उनका बल्ला जमकर गरजता हुआ नजर आया. उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 59 रनों की पारी खेली. रोहित और जायसवाल के जल्दी आउट होने के बाद उन्होंने शुभमन गिल के साथ टीम इंडिया की पारी को आगे बढ़ाया.
साल 2023 में हुए विश्व कप में भी अय्यर का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था. उन्होंने टूर्नामेंट में 2 शतक जड़े थे. 11 मैच खेलते हुए उन्होंने 66.25 की औसत के साथ 530 रन बनाए थे.
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: क्या दूसरे वनडे से बाहर होंगे रोहित शर्मा? फॉर्म बनी बड़ी चिंता