---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs ENG 1st T20I: पहले टी20 के लिए प्लेइंग 11 में इन 4 खिलाड़ियों को जगह मिलना मुश्किल, किसकी किस्मत खोलेंगे कप्तान सूर्या?

IND vs ENG 1st T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से टी20 सीरीज की शुरूआत होने जा रही है. सूर्याकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर से अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार नजर आ रही है. तो चलिए आपको बताते हैं कि पहले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है और कौन से 4 खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं.

IND vs ENG 1st T20I
IND vs ENG 1st T20I

IND vs ENG 1st T20I: इंग्लैंड और भारत के बीच 22 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरूआत होने जा रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगी. सूर्याकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखने उतरेगी. साल 2024 के प्रदर्शन की बात करें तो टीम इंडिया ने एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है. 

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने पिछले 8 सालों में कोई भी टी20 सीरीज नहीं गवाई है. ऐसे में सूर्याकुमार यादव पर टीम इंडिया के इसी प्रदर्शन को बनाए रखने का दवाब जरूर होगा. 15 खिलाड़ियों वाले स्क्वाड से कोई 11 खिलाड़ी ही खेलते हुए नजर आएंगे. तो चलिए आपको बताते हैं कि पहले टी20 के लिए प्लेइंग 11 में इन 4 खिलाड़ियों को जगह मिलना मुश्किल नजर आ रहा है.

---Advertisement---

अक्षर बनाए गए टीम के उपकप्तान

टीम इंडिया के लिए इस बार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को उपकप्तानी सौंपी गई है. अक्षर पटेल बीते काफी समय से टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. साल 2024 में हुए टी20 विश्व कप में भी उन्होंने टीम इंडिया के खिताब जीत में खास भूमिका निभाई थी. उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए गंभीर और मैनेजमेंट ने उनको ये अहम जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है. इसी के साथ हर मुकाबले में उनके खेलने पर भी ठप्पा लग चुका है.

प्लेइंग 11 से बाहर होंगे ये 4 खिलाड़ी

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड को चुना गया है. 22 जनवरी को होने वाले पहले टी20 मुकाबले में 4 खिलाड़ियों को बेंच पर ही बैठना पड़ेगा. हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) प्लेइंग 11 से बाहर रह सकते हैं. 

---Advertisement---

शमी की वापसी के चलते हर्षित राणा को बाहर बैठना पड़ सकता है. इसी के साथ संजू सैमसन विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम की पहली पसंद होंगे तो ऐसे में ध्रुव जुरेल प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर की भी फिलहाल प्लेइंग 11 में जगह बनती हुई नजर नही आ रही है.

पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी

भारत और इंग्लैंड टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

मैच क्रमतारीखस्थानसमय
122 जनवरीईडन गार्डन, कोलकाता7:00 PM IST
225 जनवरीएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई7:00 PM IST
328 जनवरीसौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट7:00 PM IST
431 जनवरीमहाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे7:00 PM IST
52 फरवरीवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई7:00 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)

ये भी पढ़िए- कौन है विश्व क्रिकेट में नंबर 1 गेंदबाज? Team India के बॉलिंग कोच ने दिया जवाब

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

PSL 2025
क्रिकेट

PSL 2025 Full Schedule: आईपीएल से टकराएगा पाकिस्तान सुपर लीग, PCB ने जारी किया शेड्यूल, जानें कब होगी खिताब जंग

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. टूर्नामेंट की शुरुआत 11 अप्रैल से होगी और फाइनल मुकाबला 18 मई को खेला जाएगा. इस दौरान कुल 34 मैच खेले जाएंगे.

View All Shorts