IND vs ENG: तीसरे दिन भी काली पट्टी पहनकर क्यों उतरी दोनों टीमें? सामने आई बड़ी वजह
IND vs ENG: लीड्स के तीसरे दिन भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने दिग्गज क्रिकेटर डेविड लॉरेंस के निधन पर श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी पहनी है.

IND vs ENG 1st Test: लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए हैं. इसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में अब तक 4 विकेट पर 246 रन बना लिए हैं.
20 जून को शुरू हुए इस मैच के पहले दिन अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों को श्रंद्धाजलि देते हुए दोनों टीमों के खिलाड़ी काली पट्टी पहनकर मैदान पर उतरे थे. वहीं, तीसरे दिन भी भारत-इंग्लैंड के खिलाफ बांह में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे और कुछ देर तक खड़े होकर तालियां भी बजाईं. जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए. अब इसके पीछे की बड़ी वजह सामने आई है.
दिग्गज क्रिकेटर के निधन पर दी श्रद्धांजलि
दरअसल, लीड्स के तीसरे दिन भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने दिग्गज क्रिकेटर डेविड लॉरेंस के निधन पर श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी पहनी है. इंग्लैंड और ग्लूस्टरशायर के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड लॉरेंस का जन्म 1964 में ग्लूसेस्टर में हुआ था और फैंस उन्हें प्यार से ‘सिड’ बुलाते थे. 1988 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले डेविड लॉरेंस ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक तेज गेंदबाज के रूप में पहचान बनाई थी. शनिवार (21 जून) को उनका 61 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. इसी कारण दोनों टीमों के खिलाड़ी बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे हैं.
BCCI ने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. बीसीसीआई ने अपने पोस्ट में लिखा, “दोनों टीमें इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड ‘सिड’ लॉरेंस को श्रद्धांजलि देने के लिए काली बांह की पट्टियाँ पहने हुए हैं, जिनका दुखद निधन हो गया है. तीसरे दिन खेल शुरू होने से पहले कुछ देर के लिए तालियाँ भी बजीं.”
Both teams are wearing black armbands to pay their respects to former England Cricketer, David 'Syd' Lawrence, who has sadly passed away.
— BCCI (@BCCI) June 22, 2025
There was a moment's applause before start of play on Day 3. pic.twitter.com/SNvecJm9rh
वहीं, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने लॉरेंस को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे एक ऐसे तेज गेंदबाज थे जिनके करियर और करेक्टर ने इंग्लिश क्रिकेट पर अमिट छाप छोड़ी है.
Everyone at the ECB is deeply saddened to learn of the passing of David 'Syd' Lawrence MBE.
— England Cricket (@englandcricket) June 22, 2025
All of our thoughts are with David's family and friends during this difficult time.
Gloucestershire Cricket is devastated to learn of the passing of former player and Club President, David 'Syd' Lawrence MBE, aged 61.
— Gloucestershire Cricket 🏆 (@Gloscricket) June 22, 2025
Everyone at Gloucestershire Cricket would like to send their best wishes to David's family during this terribly sad time. pic.twitter.com/tDTAdIEeVx
चोट के कारण करियर खत्म
डेविड लॉरेंस अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए खेलने वाले पहले ब्रिटिश मूल के अश्वेत खिलाड़ी थे. उन्होंने अपने करियर में पांच टेस्ट और एक वनडे मैच में 22 विकेट हासिल किए. साल 1992 में न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में एक टेस्ट मैच के दौरान लॉरेंस को घुटने में चोट लग गई थी, जिसके कारण उनका करियर जल्द समाप्त हो गया.
लॉरेंस ने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करके साल 1988 में नेशनल टीम में जगह बनाई थी. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 515 विकेट दर्ज हैं. वहीं लिस्ट ए में 155 शिकार किए थे. वे साल 2022 में अपने काउंटी के प्रेसिडेंट भी चुने गए थे. उन्हें अपनी पीढ़ी के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता था.
ये भी पढ़ें- अब नहीं होगा बेंगलुरु भगदड़ जैसा हादसा! जश्न पर BCCI ने जारी किए सख्त नियम