IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर! पांचवें दिन बारिश बिगाड़ सकती है खेल, जानें मौसम अपडेट
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के लीड्स में खेले जा रहा पहले टेस्ट मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है, लेकिन इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, मैच के पांचवें दिन लीड्स में बारिश हो सकती है.

IND vs ENG 1st Weather Report: लीड्स के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में 471 बनाए थे. इसके जवाब इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 465 रन पर ऑलआउट हो गई. चौथे दिन भारत की दूसरी पारी भी 364 रनों पर समाप्त हो गई और इंग्लैंड को 371 रनों का लक्ष्य मिला है.
अब ये मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है, लेकिन इस रोमांचक मुकाबले में बारिश ने आफत खड़ी कर दी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, मैच के पांचवें दिन यानी 24 जून को लीड्स में बारिश हो सकती है. मैच के दौरान भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में आइए जानते हैं क्या वाकई पांचवें दिन बारिश मैच का विलेन बनेगी?
पांचवें दिन कैसा रहेगा लीड्स का मौसम?
भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन ज्यादातर समय धूप खिली रही, लेकिन वहां बादलों ने अपना डेरा जमा लिया और पांचवें दिन बारिश मैच में खलल डाल सकती है. एक्युवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, लीड्स टेस्ट के पांचवें दिन यानी 24 जून को झमाझम बारिश हो सकती है. मंगलवार को लीड्स में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और दोपहर में बारिश होने की पूरी संभावना है. वहां दिन में बारिश होने का अनुमान 84% तक है, जबकि रात में 55% बारिश होने की संभावना है. दिन में दो घंटे बारिश होने की उम्मीद है. इस दौरान 44 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. तापमान 15 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यानी पांचवें दिन बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है.

भारत ने दिया 371 रनों का टारगेट
लीड्स टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारत ने 96 ओवर में 364 रन बनाए और इंग्लैंड को 371 रनों का टारगेट दिया. भारत के लिए दूसरी पारी में केएल राहुल (137) और ऋषभ पंत (118) ने शतक लगाया. दोनों मिलकर ने चौथे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी की. हालांकि, पंत और राहुल के आउट होने के बाद भारत की पारी लड़खड़ा गई और निचले क्रम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. भारत ने आखिरी पांच विकेट सिर्फ 31 रनों में गंवा दिया.
दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने 25 और करुण नायर ने 20 रन बनाए, जबकि कप्तान शुभमन गिल (8) और शार्दुल ठाकुर (4) समेत 6 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. वहीं, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा खाता भी नहीं खोल सके. इंग्लैंड के लिए ब्रायडन कार्से, जोश टंग 3-3 विकेट चटकाए, जबकि शोएब बशीर ने दो विकेट लिए. वहीं, क्रिस वोक्स और कप्तान बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट हासिल किया.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: शतक ठोकने के बाद ऋषभ पंत ने सरेआम ठूकरा दी गावस्कर की मांग, वायरल हुआ VIDEO