‘वो जादुई गेंद फेंक सकता है’….बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने इस युवा खिलाड़ी को दी नई चुनौती
Nitish Reddy: भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने नीतीश कुमार रेड्डी को को गेंदबाजी पर ज्यादा फोकस करने की सलाह दी है. कोच का मानना है कि इंग्लैंड की सरजमीं पर नीतीश बॉलिंग से भी जादू बिखेर सकते हैं.

Nitish Reddy: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज की तारीख बेहद नजदीक है. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 20 जून से होने जा रहा है. इससे पहले भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने बल्लेबाजी ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को लेकर बड़ा बयान दिया है. मोर्कल चाहते हैं कि ये खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजी करे, क्योंकि नीतीश के पास जादुई गेंद से मैच का रुख पलटने की क्षमता है.
दरअसल, नीतीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐतिहासिक शतक ठोक सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने पिछले साल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में आखिर तक लड़ते हुए शतक बनाया था. जिसके बाद से ही वो टीम इंडिया की टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं. इंग्लैंड दौरे पर उन्हें प्लेंग 11 में जगह बनाने के लिए शार्दुल ठाकुर की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, जो मुख्य रूप से तेज गेंदबाज हैं.
MORNE MORKEL ON NITISH KUMAR REDDY:
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 12, 2025
"I think Nitish is skillful, he is a guy who can bowl the magical ball, so for him, it's about creating consistency – that is something we want to work on – it's important for his game as well". [Press] pic.twitter.com/OPl4hgcYu9
प्लेइंग 11 में नीतीश या शार्दुल?
बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल से जब पूछा गया कि नीतीश कुमार रेड्डी और 11 टेस्ट खेल चुके शार्दुल ठाकुर में से किसे लीड्स टेस्ट के लिए चुना जाएगा तो उन्होंने खुलकर जवाब नहीं दिया. कोच ने कहा ‘जहां तक टीम संतुलन की बात है तो हम उससे खुश हैं. गेंदबाजी इकाई के रूप में आपको वह करने की जरूरत पड़ती है, जो टेस्ट मैच के लिए आवश्यक होती है’.
मोर्ने मोर्केल ने दी ये चुनौती
मोर्ने मोर्केल ने नीतीश को लेकर कहा ‘मैंने उनसे बातचीत की, जिसमें मैंने उन्हें थोड़ी और गेंदबाजी करने की चुनौती दी है. मैं चाहता हूं कि वह अधिक ओवर गेंदबाजी करें. हम सभी जानते हैं कि वह बल्ले से क्या कर सकते हैं, यदि यहां की परिस्थितियों में आपके पास गेंदबाजी में ऐसे विकल्प हैं तो मुझे भी लगता है कि वह गेंदबाजी करने के लिए उत्साहित होंगे.’
बढ़िया फॉर्म में चल रहे हैं नीतीश कुमार रेड्डी
नीतीश कुमार रेड्डी इस वक्त बढ़िया फॉर्म में चल रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज के 2 मैचों में उन्होंने बल्लेबाजी ऑलराउंडर के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है. 4 पारियों में उनके नाम 135 रन और 2 विकेट भी शामिल हैं. अब तक वो भारत के लिए 5 टेस्ट में 298 रन बनाने के साथ ही 5 विकेट भी ले चुके हैं. 30 प्रथम श्रेणी मैचों में इस खिलाड़ी ने 28.77 की औसत से 63 विकेट निकाले हैं.
इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
ये भी पढ़ें: WTC Final 2025: 5 विकेट लेकर रबाडा ने मचाया तहलका, 4 बड़े रिकॉर्ड बनाए, अब बुमराह से आगे निकलेंगे?