IND vs ENG: हेडिंग्ले की पिच पर क्यूरेटर का बड़ा खुलासा, बताया बरसेंगे रन या आएगा विकेटों का पतझड़?
IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पहला मैच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इससे पहले पिच क्यूरेटर ने बताया है कि हेडिंग्ले की पिच कैसा बर्ताव करेगी.

IND vs ENG 1st Test Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. बतौर कप्तान शुभमन गिल का यह टेस्ट मैच होगा और उनके सामने अनुभवी बेन स्टोक्स होंगे.
लीड्स के मैदान पर होने वाला पहला टेस्ट मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है. इसी बीच पिच क्युरेटर का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया है कि पिच कैसा बर्ताव करेगी. उनके मुताबिक ये टेस्ट पूरे 5 दिनों तक चल सकता है और यहां तेज गेंदबाजों का अच्छा फायदा मिलने वाला है.
क्यूरेटर ने बताया कैसी होगी हेडिंग्ले की पिच
Revsports से बात करते हुए पिच क्यूरेटर रिचर्ड रॉबिन्सन ने कहा, “हमने घास को काफी हद तक काट दिया है. यहां का मौसम काफी गर्म रहा है, इसलिए हम पिच में खूब पानी डाल रहे हैं ताकि ये पूरे 5 दिन तक टिक सके. उम्मीद है कि ये मैच 3 दिन में खत्म नहीं होगा, बल्कि पूरे पांच दिन चलेगा.”
उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच बल्लेबाजों के लिए आसान होती जाएगी. शुरुआत में गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलेगी, लेकिन बाद में विकेट फ्लैट हो जाएगा. उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि पिच बैलेंस रहे, यानी बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिले. शुरुआत में पिच बॉलिंग फ्रेंडली रहेगी, लेकिन धीरे-धीरे यह बैटिंग के लिए आसान हो जाएगी.”
पहली पारी में 300 का स्कोर अच्छा
पहली पारी को लेकर रॉबिन्सन ने कहा, “अगर कोई टीम पहली पारी में 300 रन बना लेती है तो वो अच्छा स्कोर माना जाएगा. दूसरी और तीसरी पारी में बल्लेबाों को ज्यादा मदद मिल सकती है और रन भी ज्यादा बन सकते हैं.” वहीं, मौसम विभाग ने टेस्ट के दौरान तापमान 30 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई है. इससे पिच पर ज्याद असर नहीं पड़ेगा और बल्लेबाज खूब रन बरसाएंगे.
🚨 GOOD NEWS FOR BATTERS 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 18, 2025
– With Temperature set to rise to 30 Degrees, there might be plenty of runs for batters in the first Test between India vs England. [Espn Cricinfo] pic.twitter.com/m7lod5SnSq
हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड की बात करें तो यहां भारत ने अब तक 7 टेस्ट खेले हैं. इनमें से 4 बार इंग्लैंड जीता है, 2 बार भारत को जीत मिली है और 1 मैच ड्रॉ रहा है.
ये भी पढ़ें- ENG vs IND: ना राहुल ना गिल, ये खूंखार खिलाड़ी है अंग्रेजों के लिए सबसे बड़ा खतरा, आंकड़े दे रहे गवाही