---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG: लाइव मैच में अंपायर से क्यों भिड़े ऋषभ पंत? इस गलती के लिए मिल सकती है कड़ी सजा

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन तब बवाल मच गया, जब टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत अंपायर से भिड़ गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Rishabh Pant
Rishabh Pant

IND vs ENG 1st Test: लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अंपायर से भिड़ गए. इंग्लैंड की पारी के दौरान पंत फील्ड अंपायर पॉल रीफेल से बहस करते नजर आए. दरअसल, पंत को गुस्सा तब आया, जब अंपायर ने उनकी बात नहीं मानी. जिसके बाद उन्होंने गुस्से में गेंद को जमीन पर फेंक दिया. जिसे देखकर फैंस के साथ-साथ अंपायर भी हैरान रह गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, ये मामला लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सेशन का है. गेंद का शेप बिगड़ने से भारतीय तेज गेंदबाज परेशान थे. भारतीय खिलाड़ियों ने कई बार फील्ड अंपायर से गेंद बदलने की मांग की, लेकिन अंपायर ने मना कर दिया. सबसे पहले जसप्रीत बुमराह ने अंपायर क्रिस गफ्फनी के सामने ये मामला उठाया था और फिर कप्तान शुभमन गिल ने भी अंपायर्स से गेंद बदलने के लिए अनुरोध किया, लेकिन अंपायर टस से मस नहीं हुए. इसके बाद इंग्लैंड की पारी के 60वें ओवर में भारतीय उपकप्तान ऋषभ पंत ने अंपायर पॉल रीफेल से गेंद की शेप को चेक करने के लिए कहा.

---Advertisement---

अंपायर ने बॉलिंग गॉज का इस्तेमाल किया और गेंद बिना किसी परेशानी के गुजर गई. जिसके बाद अंपायार ने गेंद को बदलने से इनकार कर दिया और उन्होंने गेंद पंत को थमा दी. हालांकि, पंत संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने फिर से अंपायर से चेक करने के लिए रिक्वेस्ट की. लेकिन इस बार अंपायर ने तुरंत मना कर दिया, जिससे पंत गुस्सा फुट पड़ा और वहीं पर गेंद को जमीन पर फेंक दिया. पंत की इस हरकत पर फैंस भी हैरान रह गए और स्टेडियम में मौजूद दर्शक पंत को बू करने लग गए. अब इस हरकत पर ऋषभ पंत पर जुर्माना भी लग सकता है.

465 पर सिमटी इंग्लैंड की पहली पारी

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 465 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने 106 रन और हैरी ब्रूक ने 99 रन की पारी खेली, जबकि बेन डकेट ने 62 रन बनाए. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट हॉल लिया. उनके अलावा, प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट हासिल किए. भारत ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए थे और उसे 6 रन की बढ़त मिल गई है.

ये भी पढ़ें- भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच फैंस को क्यों आई मोहम्मद शमी की याद? 22 जून से जुड़ा है खास कनेक्शन

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.