IND vs ENG 1st Test: शुभमन गिल ने लीड्स में शतक ठोक रचा इतिहास, तोड़ा किंग कोहली का रिकॉर्ड
IND vs ENG 1st Test: शुभमन गिल ने कप्तान बनते ही पहले टेस्ट की पहली पारी में सेंचुरी ठोक कर इतिहास रच दिया. उन्होंने विराट कोहली का सबसे युवा कप्तानी डेब्यू सेंचुरी वाला रिकॉर्ड तोड़ा. यशस्वी जायसवाल ने भी शानदार शतक लगाया. पहले दिन भारत ने 3 विकेट पर 359 रन बनाए और इंग्लैंड पर पूरी तरह दबाव बना लिया. पढ़ें पूरी खबर..

IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 20 जून से हो गया है. लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन यह फैसला टीम के हक में साबित नहीं हुआ. पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली और दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 359 रन बना लिए हैं.
भारतीय पारी की शुरुआत करने आए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल (42 रन) ने पहले विकेट के लिए 91 रनों की मजबूत साझेदारी की. इसके बाद लगातार दो झटके लगने के बाद कप्तान गिल क्रीज पर आए और यशस्वी के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. दोनों खिलाड़ियों ने संयम के साथ खेलते हुए शतक जड़ दिया.
The newest entrant of a commendable record 👏👏
— BCCI (@BCCI) June 20, 2025
Shubman Gill is now part of an elite list 💯#TeamIndia | #ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/oZLhXFXbxm
शुभमन गिल ने रचा इतिहास
नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने कप्तानी की पहली पारी में ही धमाकेदार शतक जड़ दिया. गिल अब भारत के सबसे युवा कप्तान बन गए हैं जिन्होंने कप्तान बनने के बाद डेब्यू पारी में टेस्ट शतक लगाया. गिल ने यह कमाल 25 साल 285 दिन की उम्र में किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने 26 साल 34 दिन की उम्र में 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी पारी में सेंचुरी ठोकी थी.
𝗥𝗮𝘄 𝗘𝗺𝗼𝘁𝗶𝗼𝗻𝘀
— BCCI (@BCCI) June 20, 2025
Straight from the #TeamIndia Dressing Room after the end of an exciting Day 1 at Headingley#ENGvIND pic.twitter.com/oj4kWMSbeW
टीम इंडिया के नाम रहा पहले दिन का खेल
खेल के पहले दिन भारत ने 3 विकेट पर 359 रन बना लिए. यशस्वी जायसवाल ने 159 गेंदों पर 101 रनों की आक्रामक पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 1 छक्का शामिल था. केएल राहुल ने 42 रन बनाए. डेब्यू कर रहे साई सुदर्शन खाता खोले बिना आउट हुए. दिन के अंत में शुभमन गिल नाबाद 127 रन और ऋषभ पंत नाबाद 65 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. इंग्लैंड की तरफ से स्टोक्स ने 2 और कार्स ने 1 विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: इंग्लैंड में गरजा शुभमन गिल का बल्ला, कप्तान बनते ही ठोका शानदार शतक, एलिट लिस्ट में हुए शामिल