IND vs ENG: इंग्लैंड में गरजा शुभमन गिल का बल्ला, कप्तान बनते ही ठोका शानदार शतक, एलिट लिस्ट में हुए शामिल
IND vs ENG: बतौर भारतीय टेस्ट कप्तान अपना पहला मैच खेल रहे शुभमन गिल ने लीड्स में जोरदार शतक जड़ दिया है. टेस्ट में यह उनका छठा शतक है. इसी के साथ गिल कप्तानी डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं.

Shubman Gill Century: शुभमन गिल ने बतौर टेस्ट कप्तान धमाकेदार शुरुआत की है. इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ दिया है. गिल ने सिर्फ 140 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 100 रन पूरे किए. गिल का ये टेस्ट करियर का छठा शतक है. बतौर कप्तान गिल का यह पहला टेस्ट मैच हैं और इस शतक के साथ गिल ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है.
शुभमन गिल ने ठोका तूफानी शतक
लीड्स टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान शुभमन गिल शुरुआत से ही अच्छी लय में दिखे. गिल इंग्लिश गेंदबाजों पर हावी नजर आए और उन्होंने तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए पहले 56 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. इसके बाद 140 गेंदों पर अपना छठा टेस्ट शतक पूरा किया. इस शतक के साथ ही गिल ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली. अब गिल भारत के सिर्फ चौथे ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान अपनी डेब्यू टेस्ट पारी में शतक जड़ा है.
उनसे पहले ये कारनामा सिर्फ विजय हजारे, सुनील गावस्कर और विराट कोहली ही कर पाए थे. गिल इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के 23वें खिलाड़ी भी बन गए हैं. इसके अलावा, वह हर्बी टेलर, एलेस्टेयर कुक और स्टीव स्मिथ के बाद डेब्यू कप्तानी पारी में शतक लगाने वाले चौथे सबसे युवा कप्तान भी हैं. शुभमन ने यह शतक 25 साल और 285 दिन की उम्र में जड़ा है.
India players who have scored a century in their first match as Test captain:
Vijay Hazare
Sunil Gavaskar
Dilip Vengsarkar
Virat Kohli
𝗦𝗛𝗨𝗕𝗠𝗔𝗡 𝗚𝗜𝗟𝗟 🔥 pic.twitter.com/3r0a0kBcbI---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 20, 2025
टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी पहली पारी में शतक लगाने वाले भारतीय
164* विजय हजारे vs इंग्लैंड दिल्ली 1951
116 सुनील गावस्कर vs न्यूजीलैंड ऑकलैंड 1976
115 विराट कोहली vs ऑस्ट्रेलिया एडिलेड 2014
102* शुभमन गिल vs इंग्लैंड, लीड्स 2025
बता दें कि, शुभमन गिल भारत के लिए अब तक खेले 32 टेस्ट मैचों में 36.96 के औसत से 1990 से ज्यादा रन बना चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ गिल का ये तीसरा शतक है. इसके अलावा, वो ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ भी शतक जमा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- WTC चैंपियन बनने के बाद साउथ अफ्रीका ने बदला अपना कप्तान! टेम्बा बावुमा की जगह इसे सौंपी कमान, जानें वजह