IND vs ENG 1st Test: शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला टेस्ट 20 से 24 जून तक हेडिंग्ले (लीड्स) में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल, प्रैक्टिस सेशंस और हाल ही में हुए इंट्रा स्क्वाड मैच को देखकर ऐसा लग रहा है कि 11 में से 9 खिलाड़ी तो लगभग फिक्स हैं. लेकिन दो जगह के लिए माथापच्ची है, जिनके लिए चार प्लेयर्स के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. तो चलिए जानते हैं पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है.
पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ओपनिंग की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के कंधों पर होगी. मिडिल ऑर्डर में शुभमन गिल, करुण नायर, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा की जगह भी पक्की मानी जा रही है. वहीं, बॉलिंग अटैक की बात करें तो जसप्रित बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ शार्दुल ठाकुर का नाम भी तय है. शार्दुल ने प्रैक्टिस में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और ऑलराउंडर के तौर पर टीम में उनकी अहमियत है. यानी ये 9 नाम पक्के हैं. अब बचे दो जगहों के लिए 4 नामों में मुकाबला है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
ये भी पढ़ें- टीम से बाहर होने के बाद गरजा सरफराज खान का बल्ला, तूफानी शतक जड़ आलोचकों को दिया करारा जवाब