---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG: पांचवें दिन भी काली पट्टी पहनकर क्यों उतरी दोनों टीमें? सामने आई बड़ी वजह

IND vs ENG: लीड्स टेस्ट के पांचवें दिन भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने काली पट्टी पहनकर भारतीय दिग्गज खिलाड़ी दिलीप दोशी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. 23 जून को पूर्व भारतीय स्पिनर दिलीप दोशी का दिल दौरा पड़ने से निधन हो गया.

IND vs ENG
IND vs ENG

IND vs ENG 1st Test: लीड्स के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. मैच के चौथे दिन भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 364 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने 371 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई नुकसान के 21 रन बना लिए.

अब पांचवें और आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रन बनाने होंगे, जबकि भारत को सभी 10 विकेट गिराने होंगे. वहीं, मैच के पांचवें दिन का खेल शुरु होने से पहले एक घटना ने सबका ध्यान खींचा. दरअसल, मैच के आखिरी दिन भी भारत और इंग्लैंड की टीमें बांह में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी है. अब फैंस इसके पीछे की वजह जानना चाहते हैं.

---Advertisement---

भारतीय दिग्गज के निधन पर दी श्रद्धांजलि

दरअसल, पांचवें दिन भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने काली पट्टी पहनकर भारतीय दिग्गज खिलाड़ी दिलीप दोशी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. 23 जून को पूर्व भारतीय स्पिनर दिलीप दोशी का दिल दौरा पड़ने से निधन हो गया. 1979 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले दिलीप ने साल 1983 तक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया.

उन्होंने 32 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए 33 टेस्ट और 15 वनडे मुकाबले खेले. 77 साल की उम्र में उन्होंने लंदन में अंतिम सांस लिया. उनके निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर फैल गई है. BCCI ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. बीसीसीआई ने अपने पोस्ट में लिखा, “दोनों टीमें आज पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप दोशी की याद में काली पट्टी बांधकर खेल रही हैं, जिनका सोमवार को निधन हो गया था. टीमों ने पांचवें दिन की शुरुआत से पहले एक मिनट का मौन भी रखा.”

---Advertisement---

सचिन समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों ने किया भावुक पोस्ट

कई दिग्गजों क्रिकेटरों ने उनके निधन पर दुख जताया है और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. सचिन तेंदुलकर ने 1990 के इंग्लैंड दौरे में दोशी के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया. तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, ‘‘मैं दिलीप भाई से पहली बार 1990 में ब्रिटेन में मिला था और उस दौरे पर उन्होंने मुझे नेट्स पर गेंदबाजी की थी. वह मुझसे बहुत प्यार करते थे और मैंने भी उनकी भावनाओं का सम्मान किया. मुझे उनकी बहुत याद आएगी. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.’’

दोशी के साथ खेल चुके पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और मुख्य कोच रवि शास्त्री ने लिखा,”दिलीप दोशी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. हमेशा बेदाग, एक सज्जन व्यक्ति और एक बेहतरीन गेंदबाज. उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना. उनकी आत्मा को शांति मिले.”

ये भी पढ़ें- कैसे 1 साल के अंदर KL Rahul बन गए टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज? जानें क्या है कारण

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.