IND vs ENG: टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल में व्यस्त हैं. इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जाना है. इस सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी और आखिरी मुकाबला 30 जुलाई से 4 अगस्त के बीच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया के ऊपर इस दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव जरूर होगा. खासकर से कप्तान रोहित शर्मा पर, उनको बल्लेबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी की भी अग्निपरीक्षा से गुजरना है. रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि बीसीसीआई एक बार फिर से उनके ऊपर भरोसा दिखा सकती है. इसी बात का समर्थन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के विश्व विजेता कप्तान माइकल क्लार्क ने बड़ा बयान दिया है. आइए आपको भी बताते हैं उन्होंने क्या कहा है.
रोहित को ही बनना चाहिए कप्तान- क्लार्क
माइकल क्लार्क के मुताबिक रोहित शर्मा को ही इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया की कमान संभालनी होगी और भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन भी कर पाएंगे. रेव स्पोर्ट्ज से बात करते हुए उन्होंने कहा, “भारत के लिए रोहित शर्मा को इंग्लैंड जाना चाहिए. मुझे लगता है कि उन्हें ही इस दौरे पर कप्तान होना चाहिए और वो टीम इंडिया के लिए परफॉर्म करेंगे.”
Michael Clarke said – "Rohit Sharma should go to England for India's sake. I think he should be the Captain in the England tour and I think he will perform for India". (RevSportz). pic.twitter.com/WN3hqI4d2H
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 2, 2025
रोहित शर्मा का खामोश बल्ला
टी20 विश्व कप 2024 में जीत के बाद से ही रोहित शर्मा अपने बल्ले से रंग में नजर नहीं आ रहे हैं. खासकर से टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है. बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी में भी उनका रिकॉर्ड खराब ही रहा है. उनकी पिछली 10 पारियों की बात करें तो उन्होंने केवल एक अर्धशतक लगाया है और महज 11.30 की औसत से रन बनाए हैं. इसमें से 6 बार रोहित शर्मा सिंगल डिजिट स्कोर में आउट हुए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी बार उन्होंने टेस्ट शतक लगाया था.
Is this the End of Virat Kohli in Test ?
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) January 4, 2025
– Virat Kohli and Rohit Sharma had a Flop Show throughout BGT 2024-25
– Virat scored just 190 Runs in 5 Matches whereas Rohit scored just 31 Runs in 3 Matches
– What's the Future of Both Players in Test ?pic.twitter.com/ZiKYxQ5N6O
इसके अलावा अगर उनकी कप्तानी की बात करें तो टीम इंडिया को लंबे समय के बाद अपने ही घर में न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा. 10 साल बाद टीम इंडिया ने उनकी ही कप्तानी में कोई बॉर्डर गावस्कर सीरीज हारी. इन सब चीजों को देखते हुए इंग्लैंड का ये दौरा रोहित शर्मा के लिहाज से काफी अहम होने वाला है.
ये भी पढ़िए- ODI WC 2011: आखिरी ICC टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर ने खास अंदाज में जमाया था रंग, पाक के खिलाफ खेली थी यादगार पारी