IND vs ENG 2nd ODI: कटक वनडे मैच में भी टीम इंडिया ने गेंद और बल्ले से इंग्लिश टीम को पीछे छोड़ दिया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर की टीम ने 50 ओवर में 304 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा टीम इंडिया ने 6 विकेट गंवा करके कर लिया. जिसके साथ ही टीम इंडिया ने टी20 के बाद वनडे सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है.
इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बल्ले का जादू दिखाते हुए शानदार शतक जड़ा. जिसके कारण ही मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बने. हिटमैन शर्मा ने इस मुकाबले में अकेले ही कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर लिया.
🚨 Most ODI Hundreds in Men's Cricket 🚨
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
A legendary list with three #TeamIndia batters in the 🔝 three!
Follow The Match ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 pic.twitter.com/069XQO7y2J
यहां पर देखें सभी रिकॉर्ड्स
1. रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 32वां शतक जड़ा है.
2. जो रूट ने अपने वनडे करियर का 40वां पचासा जड़ा है.
3. भारत के लिए सबसे ज्यादा उम्र में वनडे डेब्यू करने वाले खिलाड़ी
36 वर्ष 138 वर्ष फारूख इंजीनियर बनाम इंग्लैंड लीड्स 1974
33 वर्ष 164 वर्ष वरुण चक्रवर्ती बनाम इंग्लैंड कटक 2025 *
4. बेन डकेत ने अपने वनडे करियर का छठा अर्धशतक जड़ दिया है.
What a way to get to the HUNDRED! 🤩
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
A treat for the fans in Cuttack to witness Captain Rohit Sharma at his best 👌👌
Follow The Match ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 pic.twitter.com/oQIlX7fY1T
हिटमैन का कटक में दिखा जलवा
5. रोहित शर्मा अब वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित के इस फॉर्मेट में 335 छक्के हैं. वहीं पाकिस्तानी दिग्गज शाहिद अफरीदी के नाम 351 छक्के दर्ज हैं.
6. जो रूट ने इंग्लैंड के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़े हैं.
7. लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत (50+ विकेट)
14.13 वरुण चक्रवर्ती *
14.91 चानुका दिलशान
15.83 राजेंद्र धनराज
8. शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का 15वां पचासा जड़ा है.
9. इस दौरे में इंग्लैंड ने 7 मैचों में से हर मुकाबले में कम से कम 9 विकेट गंवाए हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd ODI: पुराने रंग में लौटे ‘हिटमैन’, चैंपियंस ट्रॉफी में उड़ाएंगे विरोधियों के होश!
10. रोहित शर्मा अब वनडे क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ के 10.889 रनों को पीछे छोड़ दिया है. इस लिस्ट में हिटमैन के आगे अब सौरव गांगुली, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर हैं.
11. रवींद्र जडेजा ने जो रूट को इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 13 बार पवेलियन भेजा है.
12. रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने वनडे में छठी बार 100 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप की है.
13. 300+ रन बनाने के बाद वनडे में सबसे ज़्यादा हार
28 इंग्लैंड (99 मैचों में)
27 भारत (136 में)
14. इंग्लैंड की सीरीज हार
विश्व कप 2023 के बाद से वनडे में लगातार चौथी हार
पिछले 20 सालों में भारत में वनडे में लगातार सातवीं हार
पिछले 10 सालों में भारत के खिलाफ सफ़ेद गेंद के प्रारूप में दस में से नौवीं हार
15. कप्तान के तौर पर 50 वनडे के बाद सबसे ज़्यादा जीत
39 क्वायड लॉयड/ रिकी पोंटिंग/ विराट कोहली
37 हैंसी क्रोनिए
36 विवियन रिचर्ड्स/ रोहित शर्मा
34 शॉन पोलक
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd ODI: टी20 के बाद अब इंग्लिश टीम ने वनडे सीरीज भी गंवाई, भारी पड़ गई कप्तान जोस बटलर की ये गलती