---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs ENG Stats Report: कटक वनडे मैच में बने कुल 15 बड़े रिकॉर्ड, रोहित शर्मा ने लगा दी रिकॉर्ड्स की लाइन

IND vs ENG Stats Report: कटक वनडे मैच में भी टीम इंडिया ने गेंद और बल्ले से इंग्लिश टीम को पीछे छोड़ दिया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर की टीम ने 50 ओवर में 304 रन बनाए.

IND vs ENG 2nd ODI 12 big records were made in the Cuttack ODI match, Rohit Sharma hit
IND vs ENG 2nd ODI 12 big records were made in the Cuttack ODI match, Rohit Sharma hit

IND vs ENG 2nd ODI: कटक वनडे मैच में भी टीम इंडिया ने गेंद और बल्ले से इंग्लिश टीम को पीछे छोड़ दिया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर की टीम ने 50 ओवर में 304 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा टीम इंडिया ने 6 विकेट गंवा करके कर लिया. जिसके साथ ही टीम इंडिया ने टी20 के बाद वनडे सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है. 

इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बल्ले का जादू दिखाते हुए शानदार शतक जड़ा. जिसके कारण ही मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बने. हिटमैन शर्मा ने इस मुकाबले में अकेले ही कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर लिया. 

---Advertisement---

यहां पर देखें सभी रिकॉर्ड्स 

1. रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 32वां शतक जड़ा है.  

---Advertisement---

2. जो रूट ने अपने वनडे करियर का 40वां पचासा जड़ा है. 

3. भारत के लिए सबसे ज्यादा उम्र में वनडे डेब्यू करने वाले खिलाड़ी

   36 वर्ष 138 वर्ष फारूख इंजीनियर बनाम इंग्लैंड लीड्स 1974

   33 वर्ष 164 वर्ष वरुण चक्रवर्ती बनाम इंग्लैंड कटक 2025 *

4. बेन डकेत ने अपने वनडे करियर का छठा अर्धशतक जड़ दिया है.  

हिटमैन का कटक में दिखा जलवा

5. रोहित शर्मा अब वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित के इस फॉर्मेट में 335 छक्के हैं. वहीं पाकिस्तानी दिग्गज शाहिद अफरीदी के नाम 351 छक्के दर्ज हैं.  

6. जो रूट ने इंग्लैंड के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़े हैं.  

7. लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत (50+ विकेट)

    14.13 वरुण चक्रवर्ती *

    14.91 चानुका दिलशान 

    15.83 राजेंद्र धनराज 

8. शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का 15वां पचासा जड़ा है. 

9. इस दौरे में इंग्लैंड ने 7 मैचों में से हर मुकाबले में कम से कम 9 विकेट गंवाए हैं. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd ODI: पुराने रंग में लौटे ‘हिटमैन’, चैंपियंस ट्रॉफी में उड़ाएंगे विरोधियों के होश! 

10. रोहित शर्मा अब वनडे क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ के 10.889 रनों को पीछे छोड़ दिया है. इस लिस्ट में हिटमैन के आगे अब सौरव गांगुली, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर हैं.  

11. रवींद्र जडेजा ने जो रूट को इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 13 बार पवेलियन भेजा है.  

12. रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने वनडे में छठी बार 100 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप की है. 

13. 300+ रन बनाने के बाद वनडे में सबसे ज़्यादा हार
28 इंग्लैंड (99 मैचों में)
27 भारत (136 में)

14. इंग्लैंड की सीरीज हार
विश्व कप 2023 के बाद से वनडे में लगातार चौथी हार
पिछले 20 सालों में भारत में वनडे में लगातार सातवीं हार
पिछले 10 सालों में भारत के खिलाफ सफ़ेद गेंद के प्रारूप में दस में से नौवीं हार

15. कप्तान के तौर पर 50 वनडे के बाद सबसे ज़्यादा जीत
39 क्वायड लॉयड/ रिकी पोंटिंग/ विराट कोहली
37 हैंसी क्रोनिए
36 विवियन रिचर्ड्स/ रोहित शर्मा
34 शॉन पोलक

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd ODI: टी20 के बाद अब इंग्लिश टीम ने वनडे सीरीज भी गंवाई, भारी पड़ गई कप्तान जोस बटलर की ये गलती 

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025 LIVE, India Pakistan War situation: 1 हफ्ते के लिए रद्द हुआ है 18वां सीजन, BCCI की तरफ से आया ये बड़ा अपडेट

May 09, 2025
IPL 2025 LIVE
  • 15:04 (IST) 9 May 2025

    ये टूर्नामेंट भी होंगे रद्द

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    विदेशी खिलाड़ियों को वापस लौटने के लिए कहा गया

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    जल्द जारी होगी नई तारीखें

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL PSL
क्रिकेट

IND-PAK Ceasefire: भारत-पाक सीज फायर से क्रिकेट को मिला बड़ा फायदा, अब समय पर होंगे 3 बड़े टूर्नामेंट!

भारत और पाकिस्तान के बीच सीज फायर के बाद क्रिकेट को राहत मिली है, जिससे आईपीएल, एशिया कप और पीएसएल अब अपने तय समय पर आयोजित हो सकेंगे.

View All Shorts