India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है. पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. बुधवार को इस मुकाबले के लिए ऑफलाइन टिकट की बिक्री शुरू हुई. इस दौरान बाराबती स्टेडियम में भारी भीड़ जुट गई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. कई लोगों के बेहोश और घायल होने की खबर है. मैच के लिए टिकट खरीदने आए लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात से ही करीब साढ़े दस हजार लोग लाइन में लगे थे. बुधवार को संख्या में बढ़ोतरी हुई और देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए. इस दौरान भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को पानी की बौछार करनी पड़ी. वहां मौजूद लोगों ने टिकट बिक्री की व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं.
कटक में दूसरे वनडे की टिकट के लिए भगदड़ जैसी स्थिति। 15 लोगों के घायल होने की सूचना आ रही है।#INDvsENG pic.twitter.com/BV2hPonUE1
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) February 5, 2025
कैसे बिगड़ा माहौल?
बुधवार सुबह मैच टिकट के लिए आने वाले लोगों को पुलिस ने लाइन में लगे बिना टिकट खरीदने के लिए छोड़ दिया, जिसका लाइन में लगे लोगों ने विरोध किया और इसी के चलते हालात बेकाबू हुए. इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को टिकट काउंटर के पास हल्की लाठी भी चलानी पड़ी. गर्मी के कारण क्रिकेट फैंस को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा
ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी रोहित शर्मा के लिए होगा आखिरी मौका, नए कप्तान की तलाश में टीम मैनेजमेंट!
इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा , मो. शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला वनडे मैच- 06 फरवरी, 2025- नागपुर
दूसरा वनडे मैच- 09 फरवरी, 2025- कटक
तीसरा वनडे मैच- 12 फरवरी, 2025- अहमदाबाद
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: ICC ने जारी की 12 अंपायरों की लिस्ट, टीम इंडिया के ‘दुश्मन’ का भी नाम शामिल