IND vs ENG 2nd ODI: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला पिछले 1 साल से नहीं चल रहा था. जिसके कारण ही उनपर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का भी दबाव बढ़ता जा रहा था. इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे में फेल होने के बाद वो दबाव और अधिक बढ़ गया था. जिसके बाद अब कटक वनडे मैच में हिटमैन अपने पुराने रंग में लौट आए है.
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेलकर फॉर्म में धमाकेदार वापसी की है. रोहित शर्मा की इस पारी के कारण संन्यास की खबरों पर अब विराम लग जाएगा. हिटमैन ने इस धमाकेदारी पारी के साथ ही साथ रिकॉर्ड्स की भी लाइन लगी दी है.
What a way to get to the HUNDRED! 🤩
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
A treat for the fans in Cuttack to witness Captain Rohit Sharma at his best 👌👌
Follow The Match ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 pic.twitter.com/oQIlX7fY1T
कटक में दिखा रोहित शर्मा का जादू
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा टी20 विश्व कप 2024 के बाद से ही लगातार फेल हो रहे थे. इस दौरान रोहित टेस्ट फॉर्मेट में तो बुरी तरह फेल हुए थे. जिससे उबरने के लिए वो रणजी ट्रॉफी में खेलने गए तो वहां भी हिटमैन के बल्ले से रन नहीं आए. जिसके कारण ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनकी जगह पर भी सवाल खड़े हो गए थे.
रिपोर्ट्स की माने तो रोहित खुद को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से भी ड्रॉप करने के बारें में सोच रहे थे. अब कटक वनडे मैच में रनों की बारिश करने के बाद उनका आत्मविश्वास भी लौट आया है. इस पारी में हिटमैन ने 90 गेंदो में 119 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्रॉइक रेट 132.22 का रहा. रोहित ने इस पारी में 12 चौके और 7 छक्के जड़े हैं.
ODI CENTURY number 3⃣2⃣ in 📸📸
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
Describe Captain Rohit Sharma's Cuttack 💯 in one word ✍️
Follow The Match ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 pic.twitter.com/5mu59OBCTu
ये भी पढ़ें: Most Six in ODI: ‘लौटा आया हिटमैन’, रोहित शर्मा ने तोड़ दिया क्रिस गेल का ये महारिकॉर्ड
रिकॉर्ड्स तोड़ रहे हैं कप्तान रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में 7 छक्के जड़कर क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ दिया था. रोहित शर्मा के अब वनडे फॉर्मेट में कुल 338 छक्के हैं. क्रिस गेल के वनडे फॉर्मट में 331 छक्के थे. इस लिस्ट में नंबर 1 पर पाकिस्तानी दिग्गज ऑलरांउडर शाहिद अफरीदी नजर आ रहे हैं. जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 351 छक्के लगाए हैं. हिटमैन अब अफरीदी को पीछे छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
इस रिकॉर्ड के साथ ही साथ अब रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने राहुल द्रविड़ के 10,889 रनों को पीछे छोड़ दिया है. रोहित के आगे इस लिस्ट में अब सिर्फ सौरव गांगुली, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर का नाम नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd ODI: इस भारतीय गेंदबाज के सामने नतमस्तक हो जाते हैं जो रूट, अब तक 13 बार हो चुके हैं आउट