---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs ENG: ‘दिमाग किधर है तेरा’, बीच मैच में रोहित ने लगाई हर्षित राणा की क्लास, देखें VIDEO

IND vs ENG:  टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने गुस्से को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं. इंग्लैंड के खिलाफ कटक में जारी वनडे मैच में हर्षित राणा को उन्होंने डांट लगाई है. इसके पीछे की वजह जानिए.

Rohit Sharma got angry on Harshit Rana
Rohit Sharma got angry on Harshit Rana

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक में खेला जा रहा है. इंग्लैंड टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का एक बार फिर गुस्सा फूट पड़ा. इस बार उनके गुस्से का शिकार तेज गेंदबाज हर्षित राणा बने. रोहित को हर्षित की एक गलती पसंद नहीं आई और उन्होंने मैदान पर ही उन्हें डांट दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रोहित शर्मा ने हर्षित पर गुस्सा निकालते हुए साफ-साफ कह दिया दिमाग किधर है तेरा? आखिर क्यों हर्षित पर रोहित अचानक भड़क गए, नीचे जानिए…

---Advertisement---

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, यह घटना  इंग्लैंड की पारी के 32वें ओवर की है. इस ओवर में हर्षित गेंदबाजी कर रहे थे तो उन्होंने 5वीं गेंद जोस बटलर को फेंकी. बटलर ने इस बॉल को हल्के हाथों से डिफेंड किया, लिहाजा बॉल वापस हर्षित के हाथों में चली गई. इसके तुरंत बाद हर्षित ने बिना कुछ देखे गेंद को उठाया और सीधे स्टंप की ओर फेंक दिया. हर्षित की इस थ्रो को रोकने के लिए कोई फील्डर मौजूद था, लिहाजा गेंद चौके के लिए बाउंड्री पर जा लगी. इस तरह हर्षित की इस गलती से इंग्लैंड को 4 रनों का फायदा हुआ.

---Advertisement---

अक्षर पटेल पर भी निकला गुस्सा, पांड्या दिखे हैरान

हर्षित की इस गलती से रोहित ने मैदान पर ही उन्हें डांट दिया. जब रोहित ने बोला कि दिमाग किधर है तेरा, तब यह देखकर हार्दिक पांड्या भी हैरान दिखे. रोहित ने समझाया कि अपने दिमाग का इस्तेमाल करो और फालतू के रन खर्च मत करो. हर्षित से पहले इस मैच में रोहित को अक्षर पटेल के ऊपर भी गुस्सा आया था, क्योंकि अक्षर की गेंद पर एक बार जो रूट एलबीडब्लयू आउट हो जाते, लेकिन सीधे पैड पर गेंद लगने के बावजूद भी अक्षर ने रोहित को रिव्यू के लिए कहा ही नहीं, लिहाजा वो नाखुश दिखे.

मैच का हाल, भारत को जीत के लिए चाहिए 305 रन

अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहली पारी में 9 विकेट खोकर 304 रन बनाए हैं. इंग्लिश टीम के लिए ओपनर फिल साल्ट ने 26, बेन डुकेत ने 65,  जो रूट ने 69 और आखिरी में लियाम लिविंगस्टन ने 40 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए. अक्षर पटेल को छोड़कर बाकी सभी गेंदबाजों ने 1-1 शिकार किया. टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से आगे है. उसे यह मैच जीतने के लिए 3-5 रन बनाने होंगे. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: जो रूट ने रच दिया इतिहास, ODI में ऐसा करने वाले बने पहले इंग्लिश प्लेयर

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025 LIVE, India Pakistan War situation: 1 हफ्ते के लिए रद्द हुआ है 18वां सीजन, BCCI की तरफ से आया ये बड़ा अपडेट

May 09, 2025
IPL 2025 LIVE
  • 15:04 (IST) 9 May 2025

    ये टूर्नामेंट भी होंगे रद्द

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    विदेशी खिलाड़ियों को वापस लौटने के लिए कहा गया

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    जल्द जारी होगी नई तारीखें

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL PSL
क्रिकेट

IND-PAK Ceasefire: भारत-पाक सीज फायर से क्रिकेट को मिला बड़ा फायदा, अब समय पर होंगे 3 बड़े टूर्नामेंट!

भारत और पाकिस्तान के बीच सीज फायर के बाद क्रिकेट को राहत मिली है, जिससे आईपीएल, एशिया कप और पीएसएल अब अपने तय समय पर आयोजित हो सकेंगे.

View All Shorts