IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक में खेला जा रहा है. इंग्लैंड टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का एक बार फिर गुस्सा फूट पड़ा. इस बार उनके गुस्से का शिकार तेज गेंदबाज हर्षित राणा बने. रोहित को हर्षित की एक गलती पसंद नहीं आई और उन्होंने मैदान पर ही उन्हें डांट दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रोहित शर्मा ने हर्षित पर गुस्सा निकालते हुए साफ-साफ कह दिया दिमाग किधर है तेरा? आखिर क्यों हर्षित पर रोहित अचानक भड़क गए, नीचे जानिए…
Rohit Sharma to Harshit Rana : "dimag hai ki nahi tere pass" 😂
— Kuljot (@Ro45Kuljot) February 9, 2025
pic.twitter.com/Lq7FounhRD
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह घटना इंग्लैंड की पारी के 32वें ओवर की है. इस ओवर में हर्षित गेंदबाजी कर रहे थे तो उन्होंने 5वीं गेंद जोस बटलर को फेंकी. बटलर ने इस बॉल को हल्के हाथों से डिफेंड किया, लिहाजा बॉल वापस हर्षित के हाथों में चली गई. इसके तुरंत बाद हर्षित ने बिना कुछ देखे गेंद को उठाया और सीधे स्टंप की ओर फेंक दिया. हर्षित की इस थ्रो को रोकने के लिए कोई फील्डर मौजूद था, लिहाजा गेंद चौके के लिए बाउंड्री पर जा लगी. इस तरह हर्षित की इस गलती से इंग्लैंड को 4 रनों का फायदा हुआ.
Rohit sharma angry on harshit rana on overthrow #LCDLFAllStars #SEVENTEEN #jailstool #DelhiElectionResults #cepostaperte pic.twitter.com/XEUjyQMRdK
— kyaa haal hai (@Nittin08572676) February 9, 2025
अक्षर पटेल पर भी निकला गुस्सा, पांड्या दिखे हैरान
हर्षित की इस गलती से रोहित ने मैदान पर ही उन्हें डांट दिया. जब रोहित ने बोला कि दिमाग किधर है तेरा, तब यह देखकर हार्दिक पांड्या भी हैरान दिखे. रोहित ने समझाया कि अपने दिमाग का इस्तेमाल करो और फालतू के रन खर्च मत करो. हर्षित से पहले इस मैच में रोहित को अक्षर पटेल के ऊपर भी गुस्सा आया था, क्योंकि अक्षर की गेंद पर एक बार जो रूट एलबीडब्लयू आउट हो जाते, लेकिन सीधे पैड पर गेंद लगने के बावजूद भी अक्षर ने रोहित को रिव्यू के लिए कहा ही नहीं, लिहाजा वो नाखुश दिखे.
Rohit Sharma scolds Harshit Rana for his needless overthrow pic.twitter.com/70hAmWsl8G
— SportsTiger (@The_SportsTiger) February 9, 2025
मैच का हाल, भारत को जीत के लिए चाहिए 305 रन
अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहली पारी में 9 विकेट खोकर 304 रन बनाए हैं. इंग्लिश टीम के लिए ओपनर फिल साल्ट ने 26, बेन डुकेत ने 65, जो रूट ने 69 और आखिरी में लियाम लिविंगस्टन ने 40 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए. अक्षर पटेल को छोड़कर बाकी सभी गेंदबाजों ने 1-1 शिकार किया. टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से आगे है. उसे यह मैच जीतने के लिए 3-5 रन बनाने होंगे.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: जो रूट ने रच दिया इतिहास, ODI में ऐसा करने वाले बने पहले इंग्लिश प्लेयर