IND vs ENG 2nd ODI: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार है. हर देश में जाकर रूट ने अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है, लेकिन भारतीय टीम के इस अनुभवी गेंदबाज के सामने वो बुरी तरह से फेल हो जाते हैं. मौजूदा समय में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में भी इस गेंदबाज ने रूट को परेशान कर रखा है.
नागपुर के बाद अब कटक वनडे मैच में भी जो रूट इसी भारतीय गेंदबाज का शिकार बने हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने रूट को कुल 13 बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है. रूट के साथ ही साथ जडेजा ने स्टीव स्मिथ और जोस बटलर जैसे बल्लेबाजों को भी परेशान किया है.
In the air and taken comfortably by Virat Kohli 👌👌
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
Second wicket for Ravindra Jadeja 😎
Follow The Match ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Eb7Kt3aSg9
जो रूट इस गेंदबाज के सामने हो जाते हैं फेल
कटक वनडे मैच में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने 72 गेंदो में 69 रनों की बेहद अहम पारी खेली. जिसमें 6 चौके भी शामिल थे. इस पारी के दौरान एक समय रूट आसानी से शतक की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन एक बार फिर से उन्हें रवींद्र जडेजा ने उन्हें पवेलियन भेज दिया. रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है.
पहले वनडे मैच में जडेजा ने 9 ओवर डाल कर सिर्फ 26 रन दिए और 3 विकेट हासिल किए थे. इस दौरान जडेजा ने एक मेडन ओवर भी डाला था. अब दूसरे वनडे मैच में जडेजा ने 10 ओवर गेंदबाजी करके सिर्फ 35 रन दिए और 3 विकेट भी झटके. कटक वनडे में भी जडेजा ने 1 मेडन ओवर फेंका है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: जो रूट ने रच दिया इतिहास, ODI में ऐसा करने वाले बने पहले इंग्लिश प्लेयर
शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं रवींद्र जडेजा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद रवींद्र जडेजा ने घरेलू क्रिकेट में जाकर 2 रणजी मैच खेला था. जहां पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके फॉर्म में वापसी की थी. इसी फॉर्म को अब जडेजा वनडे सीरीज में भी दिखा रहे हैं. जडेजा ने दोनों मैच में 19 ओवर फेंके और सिर्फ 2 ही बांउड्री दी है.
जडेजा ने अब तक अपने वनडे करियर में 199 मैच की 191 पारियों में गेंदबाजी की है. इस दौरान जडेजा ने 35.38 की औसत से 226 विकेट हासिल किए हैं. जडेजा का वनडे में इकॉनमी रेट 4.86 का रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जडेजा का इस तरह फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए बहुत अच्छा संकेत है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ‘दिमाग किधर है तेरा’, बीच मैच में रोहित ने लगाई हर्षित राणा की क्लास, देखें VIDEO