IND vs ENG 2nd ODI: टी20 के बाद अब इंग्लिश टीम ने वनडे सीरीज भी गंवाई, भारी पड़ गई कप्तान जोस बटलर की ये गलती
IND vs ENG 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक में खेला गया. जहां पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
                                IND vs ENG 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक में खेला गया. जहां पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद इंग्लिश टीम ने बेन डकेत और जो रूट की शानदार पारियों के बदौलत 50 ओवर में 304 रन बनाए और भारत को बड़ा लक्ष्य दिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की, जिसके कारण ही मुकाबला भारत ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया. जोस बटलर की इस गलती के कारण इंग्लैंड की टीम टी20 के बाद वनडे सीरीज भी हार गई.
𝗔 𝘀𝘂𝗽𝗲𝗿 𝘀𝗵𝗼𝘄 𝘁𝗼 𝘀𝗲𝗮𝗹 𝗮 𝘄𝗶𝗻 𝗶𝗻 𝗖𝘂𝘁𝘁𝗮𝗰𝗸! ✅
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
The Rohit Sharma-led #TeamIndia beat England by 4⃣ wickets in the 2nd ODI & take an unassailable lead in the ODI series! 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/G63vdfozd5
इंग्लैंड ने दिया 305 रनों का लक्ष्य
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेत ने 65 रनों की शानदार पारी खेली. उनका साथ देते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने 26 रन बनाए. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे दिग्गज जो रूट ने भी 69 रनों की अहम पारी खेली. उपकप्तान हैरी ब्रूक ने 31 रन तो वहीं कप्तान जोस बटलर ने 34 रनों की अहम पारी खेली.
ऑलरांउडर लियाम लिविंगस्टोन ने अत में 41 रन बनाए. जिसके कारण ही इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 304 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट हासिल किए तो वहीं मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है.
In the air and taken comfortably by Virat Kohli 👌👌
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
Second wicket for Ravindra Jadeja 😎
Follow The Match ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Eb7Kt3aSg9
रोहित शर्मा का चल गया जादू
टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से धमाल मचाते हुए 90 गेंदो में 119 रन बना डाले. इस दौरान उनका स्ट्रॉइक रेट 132.22 का रहा. रोहित ने इस पारी में 12 चौके और 7 छक्के जड़े हैं. हिटमैन का साथ देते हुए शुभमन गिल ने भी 60 रनों की अहम पारी खेली. इस मैच में भी विराट कोहली फेल हो गए और सिर्फ 5 रन ही जोड़ सके.
नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने 44 रनों की पारी खेली. ऑलरांउडर अक्षर पटेल ने अंत में नाबाद 41 रन बनाए. जिसके कारण ही टीम इंडिया ने मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद ने 1 विकेट तो वहीं जैमी ओवरटन ने 2 विकेट झटका है. लियाम लिविंगस्टोन और गस एटकिंसन ने भी 1-1 बल्लेबाज को पवेलियन भेजा है.
What a way to get to the HUNDRED! 🤩
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
A treat for the fans in Cuttack to witness Captain Rohit Sharma at his best 👌👌
Follow The Match ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 pic.twitter.com/oQIlX7fY1T
ये भी पढ़ें: Most Six in ODI: ‘लौटा आया हिटमैन’, रोहित शर्मा ने तोड़ दिया क्रिस गेल का ये महारिकॉर्ड
जोस बटलर की ये गलती पड़ी इंग्लैंड को भारी
बल्लेबाजी विकेट पर लक्ष्य का पीछा करना हमेशा से ही आसान माना जाता है. जिसके बाद भी इंग्लिश कप्तान ने टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जोकि उनकी टीम को बहुत ज्यादा भारी पड़ गया. इसके अलावा बटलर बल्ले के साथ भी गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो गए, जिसके कारण इंग्लैंड की टीम के 30 से 40 रन कम बने.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd ODI: पुराने रंग में लौटे ‘हिटमैन’, चैंपियंस ट्रॉफी में उड़ाएंगे विरोधियों के होश!