IND vs ENG: रोहित कर रहे थे छक्कों की बारिश, फिर अचानक क्यों रोका गया मैच? जानें वजह
IND vs ENG 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में जारी दूसरे वनडे में टीम इंडिया 305 रन चेज कर रही है. भारत की पारी के दौरान मैच कुछ समय के लिए रोका गया है.
IND vs ENG 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में जारी दूसरे वनडे में टीम इंडिया 305 रन चेज कर रही है. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत दिलाई. उन्होंने आते ही चौके-छक्कों की बारिश शुरू की. भारत की बैटिंग के दौरान 7वें ओवर में फ्लडलाइट बंद हो जाने के कारण खेल रोका गया है.
🚨 IND vs ENG suspended due to Flood-flight issue. pic.twitter.com/yoFZXCCVNK
---Advertisement---— Champions Trophy 2025 Commentary 🧢 (@IPL2025Auction) February 9, 2025
मैच रोके जाने तक टीम इंडिया ने 6.1 ओवर में बगैर नुकसान के 48 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 29 और शुभमन गिल 17 रन बनाकर मैदान से बाहर लौटे.इंग्लैंड से साकिब महमूद ओवर फेंक रहे थे. बताया जा रहा है कि जल्द ही मैच शुरू होगा.
The flick first and then the loft! 🤩
Captain Rohit Sharma gets going in Cuttack in style! 💥
Follow The Match ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 pic.twitter.com/uC6uYhRXZ4---Advertisement---— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
Cricket Craze in ODISHA>>>#INDvENG pic.twitter.com/GZc97Qxeee
— DIPTI MSDIAN (@Diptiranjan_7) February 9, 2025
BCCI पर फूटा फैंस का गुस्सा
मैच रोके जाने से फैंस का गुस्सा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर फूटा है. एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा ‘दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड और उनके पास ठीक से काम करने वाली फ्लड लाइटें भी नहीं हैं, शर्म आती है BCCI पर.’
World’s richest Cricket Board and they don’t even have proper working flood lights. Shame on BCCI! #INDvENG pic.twitter.com/XGe0J2Y6kM
— Animesh Singh (@animeshingh_) February 9, 2025
इंग्लैंड की पारी का हाल
कटक में जारी इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 304 रन बनाए हैं. इंग्लिश टीम के लिए ओपनर फिल साल्ट ने 26, बेन डुकेत ने 65, जो रूट ने 69 रनों का योगदान दिया. इंग्लिश टीम के लिए आखिर में ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टन ने 40 रन बनाए. वहीं टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट रवींद्र जडेजा ने निकाले.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी.
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैमी ओवरटन, मार्क वुड, गस एटकिंसन, आदिल राशिद और साकिब महमूद.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ‘दिमाग किधर है तेरा’, बीच मैच में रोहित ने लगाई हर्षित राणा की क्लास, देखें VIDEO