---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG: रोहित कर रहे थे छक्कों की बारिश, फिर अचानक क्यों रोका गया मैच? जानें वजह

IND vs ENG 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में जारी दूसरे वनडे में टीम इंडिया 305 रन चेज कर रही है. भारत की पारी के दौरान मैच कुछ समय के लिए रोका गया है.

IND vs ENG 2nd ODI
IND vs ENG 2nd ODI

IND vs ENG 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में जारी दूसरे वनडे में टीम इंडिया 305 रन चेज कर रही है. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत दिलाई. उन्होंने आते ही चौके-छक्कों की बारिश शुरू की. भारत की बैटिंग के दौरान 7वें ओवर में फ्लडलाइट बंद हो जाने के कारण खेल रोका गया है.

मैच रोके जाने तक टीम इंडिया ने 6.1 ओवर में बगैर नुकसान के 48 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 29 और शुभमन गिल 17 रन बनाकर मैदान से बाहर लौटे.इंग्लैंड से साकिब महमूद ओवर फेंक रहे थे. बताया जा रहा है कि जल्द ही मैच शुरू होगा.

BCCI पर फूटा फैंस का गुस्सा

मैच रोके जाने से फैंस का गुस्सा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर फूटा है. एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा ‘दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड और उनके पास ठीक से काम करने वाली फ्लड लाइटें भी नहीं हैं, शर्म आती है BCCI पर.’

इंग्लैंड की पारी का हाल

कटक में जारी इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 304 रन बनाए हैं. इंग्लिश टीम के लिए ओपनर फिल साल्ट ने 26, बेन डुकेत ने 65,  जो रूट ने 69 रनों का योगदान दिया. इंग्लिश टीम के लिए आखिर में ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टन ने 40 रन बनाए. वहीं टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट रवींद्र जडेजा ने निकाले.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी.

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैमी ओवरटन, मार्क वुड, गस एटकिंसन, आदिल राशिद और साकिब महमूद.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ‘दिमाग किधर है तेरा’, बीच मैच में रोहित ने लगाई हर्षित राणा की क्लास, देखें VIDEO

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.