IND vs ENG 2nd ODI: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का फॉर्म में वापसी करना टीम इंडिया के लिए सबसे अहम है. लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे शमी अभी तक पुराने रंग में नहीं नजर आए हैं. अब इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शमी का पुराना रुप नजर आ सकता है. अगर शमी ऐसा करने में सफल रहे तो वो बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
मोहम्मद शमी ने वापसी के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 2 टी20आई और 1 वनडे मैच खेला है. जिसमें उन्होंने कुल मिलाकर सिर्फ 4 विकेट ही झटका है. ऐसे में वो अब कटक वनडे मैच में 5 विकेट हॉल हासिल करके अपनी वापसी का संदेश देना चाहेंगे. शमी पर भारतीय टीम मैनेजमेंट की नजरें टिकी हुई हैं.
CASTLED! ⚡#MohammedShami cleans up #BrydonCarse and England are in deep trouble now! 🤜🏻🤛🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 6, 2025
Start watching FREE on Disney+ Hotstar ➡️ https://t.co/gzTQA0IDnU#INDvENGOnJioStar 1st ODI 👉 LIVE NOW on Disney+ Hotstar, Star Sports 2, Star Sports 3, Sports 18 1 & Colors Cineplex! pic.twitter.com/kNeRIc6bXW
कटक वनडे मैच में इतिहास रचेंगे मोहम्मद शमी
आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले फॉर्म में आना बेहद अहम है. ऐसे में अब उम्मीद किया जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ कटक वनडे में शमी का पुराना अंदाज देखने को मिल सकता है. शमी ने अब तक वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए 102 मैच की 101 पारियों में 23.75 की शानदार औसत से 196 विकेट हासिल किया है.
शमी अगर कटक वनडे मैच में 4 विकेट हासिल करते हैं, तो वो वनडे फॉर्मेट में दूसरे सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. नंबर 1 पर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क मौजूद हैं, जिन्होंने मात्र 102 मैच में ही यह कारनामा कर दिया था. फिलहाल नंबर 2 पर पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक नजर आ रहे हैं, जिन्होंने 104 मैच में यह कारनामा किया था. शमी के पास उनसे आगे निकलने का मौका है.
ये भी पढ़ें: PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले गरजा न्यूजीलैंड के इस सितारे का बल्ला, पाकिस्तान की घर में घुसकर की पिटाई!
कपिल देव और जहीर खान की लिस्ट में होंगे शामिल
टीम इंडिया के लिए शमी से पहले सिर्फ 7 गेंदबाजों ने ही वनडे फॉर्मेट में 200 विकेट हासिल किया है. जिसमें दिग्गज अनिल कुंबले, कपिल देव, अजीत अगरकर, जहीर खान, रविंद्र जडेजा, जवागल श्रीनाथ और हरभजन सिंह का नाम शामिल है. शमी 4 विकेट लेने के बाद भी इस लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. बात अगर शमी की औसत की करें तो वो इन सभी दिग्गजों से भी बेहतर नजर आ रहा है. मौजूदा समय की बात करें तो जसप्रीत बुमराह की इंजरी को देखते हुए शमी पर पहले से भी ज्यादा जिम्मेदारी रहने वाली है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2 ODI: विराट कोहली को लेकर आई गुड न्यूज, इस खिलाड़ी का पत्ता कटना तय!