IND vs ENG 2nd ODI: नागपुर के बाद कटक वनडे मैच में भी टीम इंडिया ने जीत दर्ज करके सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करके जोस बटलर की टीम 50 ओवरों में 304 रन बनाया था. जिसके बाद टीम इंडिया ने 4 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस जीत में सबसे बड़ा योगदान कप्तान रोहित शर्मा की शतकीय पारी का रहा.
कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में सिर्फ 90 गेंदो में 119 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे. शानदार पारी के बाद भी प्लेयर ऑफ द मैच बने रोहित शर्मा ने इस जीत का सारा श्रेय टीम के 2 अन्य खिलाड़ियों को दिया.
Rohit Sharma led from the front with an outstanding 💯 in the chase & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia beat England in Cuttack! 🙌 🙌
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/UIUHEtfSfb
अपनी शतकीय पारी पर बोले कप्तान रोहित शर्मा
लगभग 16 महीने के बाद वनडे फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा कि “ अच्छा लग रहा है, वास्तव में मैदान पर समय बिताकर बहुत मज़ा आया, टीम के लिए कुछ रन बनाए. सीरीज लाइन पर थी तो अहम मैच था. मैंने इसे टुकड़ों में तोड़ दिया कि मैं कैसे बल्लेबाजी करना चाहता था. यह एक ऐसा फॉर्मेट है जो टी20 क्रिकेट से लंबा और टेस्ट से बहुत छोटा है. फिर भी, आपको स्थिति का आकलन करने और बल्लेबाजी करने की आवश्यकता है. मैं केंद्रित रहना चाहता था और जितना संभव हो सके उतना विकेट से पास से बल्लेबाजी करना चाहता था.”
𝗔 𝘀𝘂𝗽𝗲𝗿 𝘀𝗵𝗼𝘄 𝘁𝗼 𝘀𝗲𝗮𝗹 𝗮 𝘄𝗶𝗻 𝗶𝗻 𝗖𝘂𝘁𝘁𝗮𝗰𝗸! ✅
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
The Rohit Sharma-led #TeamIndia beat England by 4⃣ wickets in the 2nd ODI & take an unassailable lead in the ODI series! 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/G63vdfozd5
इन 2 खिलाड़ियों के फैन बने कप्तान
रोहित शर्मा ने टीम के इन 2 युवा खिलाड़ियों को जीत का श्रेय देते हुए कहा कि “ जब आप काली मिट्टी पर खेलते हैं तो पिच को देखते हुए, पिच थोड़ी फिसलती है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि आप बल्ले का पूरा चेहरा दिखाएं. फिर वे शरीर में गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहे थे और जगह नहीं दे रहे थे इसलिए मैंने भी अपनी योजना तैयार की. मैंने ब्रेक का यूज़ किया और जाहिर है, मुझे गिल और फिर श्रेयस से अच्छा सपोर्ट मिला. हम एक-दूसरे के साथ बल्लेबाजी का मजा लेते हैं, गिल बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं. मैंने उन्हें करीब से देखा है और वे स्थिति से घबराते नहीं हैं.”
ये भी पढ़ें: IND vs ENG Stats Report: कटक वनडे मैच में बने कुल 15 बड़े रिकॉर्ड, रोहित शर्मा ने लगा दी रिकॉर्ड्स की लाइन
हिटमैन ने बताया क्या है टीम का मास्टरप्लान
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले वनडे फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. जिसके बारें में बात करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि
“ बीच के ओवर काफी महत्वपूर्ण है, खेल किसी भी तरफ जा सकता है. यदि आप बीच के ओवरों को मैनेज करते हैं और दबाव बनाते हैं, तो यह आपको अंतिम ओवरों में चिंता न करने में मदद करता है. दोनों खेलों में, यहां तक कि नागपुर में भी, हमने बीच के ओवरों में दबाव बनाया और यहां भी हमने बीच के ओवरों में दबाव बनाया. जब आप बीच के ओवरों में विकेट लेते हैं, तो आप विपक्षी टीम को रोक सकते हैं. हम एक टीम के रूप में बेहतर होते रहना चाहते हैं. मैंने पिछले मैच के बाद भी कहा था कि हम एक टीम और खिलाड़ी के रूप में बेहतर होना चाहते हैं. जब तक खिलाड़ी स्पष्ट हैं कि उन्हें क्या करना है और कप्तान और कोच जो भी कह रहे हैं, अगर वे उसे लागू करते हैं तो ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है.”
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd ODI: टी20 के बाद अब इंग्लिश टीम ने वनडे सीरीज भी गंवाई, भारी पड़ गई कप्तान जोस बटलर की ये गलती