---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs ENG 2nd ODI: कप्तान रोहित शर्मा ने खुद को नहीं बल्कि इन 2 खिलाड़ियों को दिया जीत का सारा श्रेय

IND vs ENG 2nd ODI: नागपुर के बाद कटक वनडे मैच में भी टीम इंडिया ने जीत दर्ज करके सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करके जोस बटलर की टीम 50 ओवरों में 304 रन बनाया था.

IND vs ENG 2nd ODI Rohit Sharma gave credit for the victory to these 2 players
IND vs ENG 2nd ODI Rohit Sharma gave credit for the victory to these 2 players

IND vs ENG 2nd ODI: नागपुर के बाद कटक वनडे मैच में भी टीम इंडिया ने जीत दर्ज करके सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करके जोस बटलर की टीम 50 ओवरों में 304 रन बनाया था. जिसके बाद टीम इंडिया ने 4 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस जीत में सबसे बड़ा योगदान कप्तान रोहित शर्मा की शतकीय पारी का रहा. 

कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में सिर्फ 90 गेंदो में 119 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे. शानदार पारी के बाद भी प्लेयर ऑफ द मैच बने रोहित शर्मा ने इस जीत का सारा श्रेय टीम के 2 अन्य खिलाड़ियों को दिया.

---Advertisement---

अपनी शतकीय पारी पर बोले कप्तान रोहित शर्मा 

लगभग 16 महीने के बाद वनडे फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा कि “ अच्छा लग रहा है, वास्तव में मैदान पर समय बिताकर बहुत मज़ा आया, टीम के लिए कुछ रन बनाए. सीरीज लाइन पर थी तो अहम मैच था. मैंने इसे टुकड़ों में तोड़ दिया कि मैं कैसे बल्लेबाजी करना चाहता था. यह एक ऐसा फॉर्मेट है जो टी20 क्रिकेट से लंबा और टेस्ट से बहुत छोटा है. फिर भी, आपको स्थिति का आकलन करने और बल्लेबाजी करने की आवश्यकता है. मैं केंद्रित रहना चाहता था और जितना संभव हो सके उतना विकेट से पास से बल्लेबाजी करना चाहता था.”  

---Advertisement---

इन 2 खिलाड़ियों के फैन बने कप्तान

रोहित शर्मा ने टीम के इन 2 युवा खिलाड़ियों को जीत का श्रेय देते हुए कहा कि “ जब आप काली मिट्टी पर खेलते हैं तो पिच को देखते हुए, पिच थोड़ी फिसलती है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि आप बल्ले का पूरा चेहरा दिखाएं. फिर वे शरीर में गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहे थे और जगह नहीं दे रहे थे इसलिए मैंने भी अपनी योजना तैयार की. मैंने ब्रेक का यूज़ किया और जाहिर है, मुझे गिल और फिर श्रेयस से अच्छा सपोर्ट मिला. हम एक-दूसरे के साथ बल्लेबाजी का मजा लेते हैं, गिल बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं. मैंने उन्हें करीब से देखा है और वे स्थिति से घबराते नहीं हैं.” 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG Stats Report: कटक वनडे मैच में बने कुल 15 बड़े रिकॉर्ड, रोहित शर्मा ने लगा दी रिकॉर्ड्स की लाइन

हिटमैन ने बताया क्या है टीम का मास्टरप्लान  

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले वनडे फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. जिसके बारें में बात करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि

“ बीच के ओवर काफी महत्वपूर्ण है, खेल किसी भी तरफ जा सकता है. यदि आप बीच के ओवरों को मैनेज करते हैं और दबाव बनाते हैं, तो यह आपको अंतिम ओवरों में चिंता न करने में मदद करता है. दोनों खेलों में, यहां तक ​​कि नागपुर में भी, हमने बीच के ओवरों में दबाव बनाया और यहां भी हमने बीच के ओवरों में दबाव बनाया. जब आप बीच के ओवरों में विकेट लेते हैं, तो आप विपक्षी टीम को रोक सकते हैं. हम एक टीम के रूप में बेहतर होते रहना चाहते हैं. मैंने पिछले मैच के बाद भी कहा था कि हम एक टीम और खिलाड़ी के रूप में बेहतर होना चाहते हैं. जब तक खिलाड़ी स्पष्ट हैं कि उन्हें क्या करना है और कप्तान और कोच जो भी कह रहे हैं, अगर वे उसे लागू करते हैं तो ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है.”

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd ODI: टी20 के बाद अब इंग्लिश टीम ने वनडे सीरीज भी गंवाई, भारी पड़ गई कप्तान जोस बटलर की ये गलती 

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025 LIVE, India Pakistan War situation: 1 हफ्ते के लिए रद्द हुआ है 18वां सीजन, BCCI की तरफ से आया ये बड़ा अपडेट

May 09, 2025
IPL 2025 LIVE
  • 15:04 (IST) 9 May 2025

    ये टूर्नामेंट भी होंगे रद्द

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    विदेशी खिलाड़ियों को वापस लौटने के लिए कहा गया

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    जल्द जारी होगी नई तारीखें

N24 Shorts Logo

SHORTS

Jai Shah
क्रिकेट

ECB ने क्यों किया PSL 2025 की दुबई शिफ्टिंग से इंकार? अधिकारी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

पूर्व BCCI अध्यक्ष जय शाह की अहम भूमिका के चलते UAE ने PSL की मेजबानी से इंकार कर दिया. भारत-पाक तनाव के बीच यह फैसला पाकिस्तान की बड़ी रणनीति पर भारी पड़ा.

View All Shorts