IND vs ENG 2nd ODI: कैसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन? किसे मिलेगा मौका और किसका कटेगा पत्ता
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली का खेलना तय माना जा रहा है. घुटने की समस्या के कारण कोहली पहला मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब पूरी तरह से फिट हैं. अगर कोहली टीम में शामिल होते हैं तो टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
Team India Playing XI for IND vs ENG 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार, 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा. नागपुर में खेले गए पहले वनडे में शानदार जीत दर्ज कर भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब टीम इंडिया की नजरें दूसरे वनडे को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होंगी.
पहले मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली घुटने में सूजन के कारण नहीं खेल सके थे, लेकिन दूसरे मैच में उनकी वापसी हो सकती है. उपकप्तान शुभमन गिल भी उनके खेलने का संकेत दे चुके हैं. ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
कोहली की होगी वापसी, जायसवाल होंगे बाहर!
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली का खेलना तय माना जा रहा है. घुटने की समस्या के कारण कोहली पहला मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब पूरी तरह से फिट हैं. अगर कोहली प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं तो यशस्वी जायसवाल को टीम से बाहर जाना पड़ सकता है. पहले वनडे में जायसवाल को डेब्यू करने का मौका मिला था.
हालांकि, अपने पहले मैच में वह कुछ नहीं कर सके. कप्तान रोहित शर्मा के साथ जायसवाल ने पारी की शुरुआत की थी, लेकिन वह महज 15 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसे में इस मैच से जायसवाल का पत्ता कट सकता है.
If Virat Kohli is deemed fit for the 2nd ODI, who should he replace? 👀 pic.twitter.com/8sYinEoTKZ
— Cricbuzz (@cricbuzz) February 7, 2025
रोहित के साथ गिल करेंगे ओपनिंग
यशस्वी जायसवाल के बाहर होने पर, कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. गिल ने पहले वनडे में शानदार 87 रन बनाए थे और अपनी पारी से टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. विराट कोहली का तीसरे नंबर पर उतरना लगभग तय है. कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अपनी फॉर्म को मजबूत करना चाहेंगे.
मिडिल ऑर्डर में ये बल्लेबाज संभालेंगे जिम्मेदारी
मिडिल ऑर्डर में चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है. उन्होंने पिछले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा था. पांचवें नंबर पर केएल राहुल उतर सकते हैं, जो विकेटकीपर की जिम्मेदारी भी निभाएंगे. छठे नंबर पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को शामिल किया जा सकता है, जो अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से मैच का रुख बदल सकते हैं.
वरुण चक्रवर्ती को मिल सकता है मौका
दूसरे वनडे में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है. उन्हें अचानक वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम मैनेजमेंट उन्हें परखना चाहती हैं. वरुण को कुलदीप यादव की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. पिछले मैच में कुलदीप का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. उन्होंने 9.4 ओवर में 53 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिया.
वरुण के अलावा, टीम में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की मौजूदगी संतुलन बनाए रखेगी. पिछले मुकाबले में जडेजा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे, जबकि अक्षर पटेल ने शानदार 52 रनों की पारी खेली थी.
शमी और हर्षित संभालेंगे पेस अटैक
तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई मोहम्मद शमी करेंगे, क्योंकि चोटिल जसप्रीत बुमराह इस मुकाबले के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं. उनके साथ हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. पहले वनडे में हर्षित राणा भले ही महंगे साबित हुए हो, लेकिन उन्होंने 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए थे. ऐसे में उन्हें एक और मौका मिल सकता है.
दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, चोट के कारण बाहर हो सकता है ये धाकड़ गेंदबाज