IND vs ENG: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीट 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल करते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. कोलकाता में टीम इंडिया ने 7 विकेट से मुकाबला जीत था तो वहीं चेन्नई में तिलक वर्मा की शानदार पारी के दम पर 2 विकेट से टीम ने जीत हसिल की है. इसी बीच मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) अपने फॉग वाले बयान को लेकर चर्चाओं में आ चुके हैं. इसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री ने भी अपनी टिप्पणियां करते हुए उनकी खिंचाई कर डाली है. आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है.
शास्त्री और गावस्कर ने लिए ब्रूक के मजे
कोलकाता में खेले गए पहले मैच में वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर क्लीन बोल्ड होने के बाद हैरी ब्रूक ने साफई पेश की थी. उन्होंने कहा था कि ज्यादा फॉग होने की वजह से उन्हें वरुण की गेंद पढ़ने में मुश्किल हुई जिसकी वजह से वो आउट हो गए. चेन्नई में फॉग नहीं होगा तो वो उनकी गेंदों को अच्छे से पढ़ पाएंंगे.
Looks like Harry brook is not in mood to show his generational talent in India.
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) January 25, 2025
Maybe there is too much dust that's why not able to pick spinners also.pic.twitter.com/7pQJXEKTU2
चेन्नई में खेले गए मुकाबले में भी हैरी ब्रूक कुछ खास नहीं कर पाए और 8 गेंदों का सामना करते हुए 13 रन पर आउट हो गए. इस दौरान कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर ने उनकी इसी बात पर मजाक बना दिया. शास्त्री ने ऑन एयर कमेंट्री करते हुए कहा, ‘हैरी ब्रूक के लिए अच्छी खबर है. यहां कोई धुंध नहीं है.’ इसके बाद जब वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड की पारी के सातवें ओवर में ब्रूक को क्लीन बोल्ड करते हुए आउट किया, तो सुनील गावस्कर ने चुटकी ली और कहा, ‘यहां तो रोशनी साफ है. कोई धुंध नहीं है.’
उम्मीद पर खरे नहीं उतरे ब्रूक
इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को आने वाले समय का बड़ा बल्लेबाज माना जा रहा है. हालांकि अभी तक वो भारत के खिलाफ सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. इसके अलावा आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 41 मैचों की 34 पारियों में 29.48 की औसत के साथ 737 रन बनाए हैं.
टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन
टीम इंडिया कोलकाता के बाद चेन्नई में जीत हासिल करते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. इस सीरीज में टीम इंडिया को जीत हासिल करने के लिए केवल 1 मुकाबले में जीत हासिल करनी है. टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के ऊपर खासा दबदबा बना रखा है. आखिरी बार इससे पहले दोनों टीमों का सामना टी20 विश्व कप में हुआ था और उसमें भी टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़िए- Ranji Trophy: दूसरे रणजी मुकाबले में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा! क्यों लिया गया ये फैसला?