IND vs ENG 2nd T20I: इग्लैंड टीम इस समय भारत दौरे पर आई हुई है. जहां दोनों टीमों के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहला मैच कोलकाता में 22 जनवरी को खेला गया था. जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी. वहीं शनिवार (25 जनवरी) को सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है. इसमें इंग्लैंड के स्टार ओपनर फिल सॉल्ट एक बार फिर से फ्लॉप हो गए. अर्शदीप सिंह ने 4 रन के स्कोर पर खेल रहे सॉल्ट को फिर से पवेलियन भेज दिया.
इससे पहले अर्शदीप सिंह ने कोलकाता में हुए पहले मैच में इंग्लिश टीम के ओपनर फिल सॉल्ट को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. उस मैच में वह खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए था. अब चेन्नई में अर्शदीप ने दूसरी बार उन्हें चलता किया है.
Phil Salt was having a good career in IPL and for England but then RCB bought him at the auctions💔 pic.twitter.com/npLFdt5n0w
— Dinda Academy (@academy_dinda) January 25, 2025
सॉल्ट ने बढ़ाई RCB की टेंशन
फिल सॉल्ट के आउट होते ही आईपीएल की आरसीबी टीम के फैंस की टेंशन बढ़ गई है. क्योंकि सॉल्ट आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलेंगे. आईपीएल के शुरू होने में लगभग दो महीने का समय बचा है. ऐसे में फिल सॉल्ट का इस तरह से फ्लॉप होना आरसीबी के लिए अच्छा संकेत नहीं है.
आरसीबी ने लगाया था बड़ा दांव
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए मेगा निलामी से पहले केकेआर ने फिल सॉल्ट को रिलीज कर दिया था. इसके बाद वो मेगा निलामी में उतरे थे. जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फ्रेंचाइजी ने बड़ा दांव खेलते हुए सॉल्ट को अपनी टीम में शामिल किया था. आरसीबी ने फिल सॉल्ट को 11.5 करोड़ रूपये में खरीदा था.
फिल सॉल्ट का आईपीएल करियर
फिल सॉल्ट ने आईपीएल में साल 2023 में डेब्यू किया था. कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था. जहां वो दो सीजन तक खेलते रहे. सॉल्ट ने आईपीएल में अब तक 21 मैच खेले हैं, जिसमें 175.54 की स्ट्राइक रेट से 653 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनका हाइएस्ट स्कोर 89 रन है. क्रिकेट के इस टूर्नामेंट में फिल सॉल्ट ने 34 छक्के और 74 चौके लगा चुके हैं. आईपीएल के 18वें सीजन के लिए हुए मेगा निलामी से पहले केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया था.
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: बीच सीरीज में बदल गई टीम इंडिया, रिंकू-रेड्डी बाहर, इन दो खिलाड़ियों को मिला मौका