IND vs ENG 2nd T20I, Tilak Varma: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. तिलक की नाबाद 72 रनों की पारी की बदौलत भारत ने यह मैच 2 विकेट से जीत लिया और पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली. तिलक ने 55 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के लगाए. उन्हें इस बढ़िया प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 72 रन ठोककर तिलक वर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने अब तक लगातार 4 पारियों में बिना आउट हुए कुल 318 रन बना लिए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन के नाम था, जिन्होंने 271 रन बनाए थे. अब तिलक नंबर 1 पर आ चुके हैं.
🚨 𝙈𝙞𝙡𝙚𝙨𝙩𝙤𝙣𝙚 𝘼𝙡𝙚𝙧𝙩 🚨
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 23, 2024
Tilak Varma 🤝 Record-breaking Feat! 🔝 🙌
Congratulations! 👏 👏#TeamIndia | #SMAT pic.twitter.com/4BnLFZzRRf
भारतीय खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा
तिलक वर्मा ने बिना आउट हुए लगातार सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने के मामले में विराट कोहली (258 रन), संजू सैमसन (257 रन), रोहित शर्मा (253 रन) और शिखर धवन (252 रन) को पीछे छोड़ा है.
तिलक की पिछली पारियां
तिलक वर्मा ने अपनी पिछली चार टी20 इंटरनेशनल पारियों में 107*, 120*, 19* और 72* रनों का शानदार स्कोर बनाया है. इंग्लैंड के खिलाफ उनकी 72 रनों की नाबाद पारी ने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
- तिलक वर्मा-318 रन
- मार्क चैपमैन-271 रन
- श्रेयस अय्यर- 240 रन
- एरॉन फिंच- 240 रन
- डेविड वॉर्नर- 239 रन